उज्ज्वल के साथ हुआ घोर अन्याय ,स्पीडी ट्रायल से मिले सजा: पप्पू यादव

मीडिया हाउस न्यूज एजेंसी 4ता.पूर्वी चंपारण। कल्याणपुर थाना अंतर्गत गोविंदापुर निवासी उज्ज्वल यादव के साथ बीते दिनों हुए अमानवीय घटना और असामाजिक तत्वो द्वारा सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने की घटना के बाद पहुँचे जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व सांसद पप्पू यादव ने कहा कि जिस तरीके से दो व्यक्तियों के आपसी लड़ाई की भेंट उज्ज्वल यादव को चढ़ाया गया और जितनी बर्बरतापूर्ण उसकी पिटाई के साथ दुर्व्यवहार करते हुए पिटाई की वीडियो को वायरल करना किसी भी सूरत में बर्दाशत करने योग्य नही है , पूर्व सांसद पप्पू यादव ने तत्काल एसपी से वार्ता कर इस घटना में दोषियों पर स्पीडी ट्रायल चलाकर कठोर कारवाई की मांग किया ,श्री यादव ने कहा किसी एक व्यक्ति के कारण पूरा समाज दोषी नही हो सकता हैं ,उन्होंने कहा कि समाज को गाली देने तथा सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने का अधिकार किसी को नही है ,उन्होंने सभी से शांति बनाये रखने की अपील को किया , उज्ज्वल यादव के परिजन से मिलने के बाद कन्हैया सिंह और सीबी सिंह के परिजनों से भी मुलाकात कर उनको भी न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया।उक्त मौके पर पार्टी के प्रदेश महासचिव मोख्तार प्रसाद गुप्ता, प्रदेश सचिव सह पिपरा विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी अंकुश कुमार सिंह, जिलाध्यक्ष पवन कुमार सिंह, जन अधिकार छात्र परिषद के तिरहुत प्रमण्डल अध्यक्ष आकाश कुमार सिंह, युवा जिलाध्यक्ष नुरैंन आलम, युवा शक्ति के प्रदेश महासचिव मणिभूषण राय, मेहसी प्रखंड अध्यक्ष गयासुद्दीन अंसारी, असरफ़ुर रहमान, कैफ़ी, उज्ज्वल यादव, दीपु सुमंत आदि थे।









