थाना हाथीनाला पुलिस द्वारा गैंगेस्टर एक्ट में वांछित/फरार चल रहे 1 अभियुक्त को किया गिरफ्तार
मीडिया हाउस न्यूज एजेन्सी सोनभद्र-पुलिस अधीक्षक डॉ यशवीर सिंह द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) के कुशल निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी ओबरा के कुशल पर्यवेक्षण में थाना हाथीनाला पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0- 52/2023 धारा- 3(1) उ0प्र0 गिरोहबन्द समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम, 1986 से सम्बन्धित वाछिंत/फरार चल रहे 1 अभियुक्त 1.हैसियत अंसारी पुत्र स्व0 जमालुद्दीन अंसारी, निवासी ग्राम बरडीहा, थाना नगर उटारी, जनपद गढ़वा (झारखण्ड) उम्र लगभग 56 वर्ष को सुबह करीब 09.30 बजे खोखा तिराहा पर से गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही की जा रही है । गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष अरविन्द कुमार गुप्ता, थाना हाथीनाला, उ0नि0 रामबचन यादव, थाना हाथीनाला, हे0का0 तेरसू यादव, ओमप्रकाश, थाना हाथीनाला, का0 रविशंकर यादव, थाना हाथीनाला मौजूद रहे।