50 से अधिक पीपल के पौधों की अपने हाथों से नर्सरी तैयार की है। 

89
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

रूद्रपुर (UK)- ’’स्वच्छता ही सेवा’’ पखवाड़ा के तहत रविवार को कलेक्टेªट परिसर में अपर जिलाधिकारी जय भारत सिंह की एवं कलेक्टेªट के अधिकारियों/कर्मचारियों द्वारा स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस दौरान लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक भी किया गया। अपर जिलाधिकारी ने विभिन्न कार्यालयों में आने वाले फरियादियों एवं अधिकारियों/कर्मचारियों से अपील करते हुये कहा कि अनावश्यक किसी भी प्रकार का कूड़ा इधर-उधर न डाले कूड़े को कूड़ेदान में ही डाले। इस दौरान अपर जिलाधिकारी ने कलेक्टेªट की दीवारो पर उगे पीपल के पौधों को सुरक्षित तरीके से निकाल कर नर्सरी वाले पॉलिथिन में रखकर नर्सरी हेतु अपने आवास पर ले गये। उन्होने बताया कि लगभग 50 से अधिक पीपल के पौधों की अपने हाथों से नर्सरी तैयार की है।     इस अवसर पर ओसी गौरव पाण्डे सहित कलेक्टेªट एवं विभिन्न कार्यालयों के अधिकारी/कर्मचारी सामिल थे।

बरेली में डेढ़ लाख हेक्टेयर में होती है धान की फसल