भारत विकास परिषद के द्वारा दीआर्यांस एकेडमी के नेतृत्व में विद्यार्थियों का किया गया स्वास्थ्य परीक्षण

मीडिया हाउस न्यूज एजेन्सी सोनभद्र-रॉबर्ट्सगंज में स्थित दी आर्यंस एकेडमी मे भारत विकास परिषद के शाखा अध्यक्ष अजित जायसवाल के नेतृत्व में विद्यार्थियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया. डॉ रोहित केडिया ने बच्चों का दंत परिक्षण करते हुए कहा कि प्रतिदिन सुबह शाम ब्रश करना चाहिए। सोने से पहले ब्रश अवश्य करना चाहिए। कुछ भी खाने के बाद मुंह व दांत अवश्य साफ करना चाहिए। सभी बच्चों को अपने स्वास्थ्य का पूरा ख्याल रखना चाहिए। जब शरीर स्वस्थ्य रहेगा तभी हम नियमित शिक्षा ग्रहण कर सकते हैं। और देश के विकास में अपना सहयोग कर सकते हैं. डॉ काम्या श्रीवास्तव ने बच्चों के आंखों का परिक्षण किया व कुछ बच्चों को चश्मा लगाने की सलाह भी दी। साथ ही बच्चों को पोषक तत्व से भरपूर भोजन करने की सलाह दी। जिसमें पर्याप्त मात्रा में विटामिन ए पाया जाता है जो स्वस्थ आंखों के लिए जरूरी है। साथ ही यह भी बताया कि इस बरसात के मौसम में भोजन घर का बना खाना चाहिए और बाजार में बिक रहे फास्ट फूड को खाने से पूरा बचना चाहिए। और हमेशा स्टडी टेबल पर बैठकर ही पढ़ना चाहिए। मोबाइल बहुत ज्यादा देर तक नहीं देखना चाहिए। विद्यालय प्रबंधक विनोद जालानजी ने उपस्थित डॉक्टरों को सम्मानित किया और परिवारजनों का आभार जताया. इस मौके पर प्रधानाचार्य चित्रा जालान, अनीता गुप्ता, गौरव अग्रवाल, शिवम केशरी, संदीप जायसवाल नवीन पांडेय, सुषमा पांडेय,हरि ओम पांडेय, अश्विनी मिश्रा सहित अन्य लोग मौजूद थे।

धोखाधड़ी व आईटी एक्ट के प्रकरण में फरार अभियुक्त गिरफ्तार

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *