कोनार नदी के तट पर निर्माणाधीन इंटेक वेल में भारी अनियमितता

मीडिया हाउस न्यूज एजेंन्सी गोमिया : प्रखंड के पलिहारी गुरुडीह व गोमिया पंचायत में ग्रामीणों के बीच सुचारू रूप से पेयजलापूर्ति के लिए कोनार नदी के तट में लगभग साढे चार करोड़ की लागत से नया इंटेक वेल के निर्माण कार्य व पाइप लाइन बिछाने का कार्य तेजी से चल रहा है। झामुमो नेता अमित पासवान के नेतृत्व में खंभरा पंचायत मुखिया बंटी उरांव, गोमिया पंचायत मुखिया बलराम रजक, वार्ड सदस्य यासमीन परवीन, राजू शाही, मंजूर इलाही, मो0 असलम, नसीम अंसारी, समाजसेवी राजेश भारती ने निर्माणाधीन इंटेक वेल का निरीक्षण किया। इस दौरान इंटेक वेल के निर्माण कार्य में भारी अनियमितता पाए जाने के बाद संवेदक पर नाराजगी जताया। कहा कि निर्माण कार्य में अत्यधिक घटिया सामग्री का इस्तेमाल हो रहा है। प्राक्कलन के अनुरूप कार्य नहीं किया जा रहा है, ईंट सबसे घटिया किस्म का खपाया जा रहा है। झामुमो नेता अमित पासवान ने कहा कि कई दशक पूर्व से ही क्षेत्र के ग्रामीण पेयजल की समस्या से जूझते आए हैं। गोमिया के वर्तमान विधायक सह मंत्री योगेंद्र प्रसाद पेयजल की समस्या से ग्रामीणों को निजात दिलाने का कार्य करेंगे। जल्द ही इंटेक वेल के निर्माण के बाद उक्त दोनों पंचायतो में कोनार नदी का पानी का सप्लाई शुरू हो जाएगा। उन्होंने इंटेक वेल के निर्माण कार्य में बरती जा रही अनियमितता को लेकर मंत्री योगेंद्र प्रसाद को अवगत कराया है। जिसके बाद मंत्री ने इंटेक वेल के निर्माण कार्य की गुणवत्ता का जांच कराने का आश्वासन दिया।

कर्पूरी ठाकुर का जीवन हम सभी के लिए प्रेरणा का स्रोत है-लवली गुप्ता

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *