महाकुंभ के सफल आयोजन के लिए मुख्यमंत्री को बहुत-बहुत बधाई देता हूं-स्वामी श्री सत्यप्रज्ञानंद सरस्वती 

https://youtu.be/pLPebnXu908?si=VI86LFpUQFwWct4X
मीडिया हाउस न्यूज एजेंसी सोनभद्र-विश्वात्म चेतना परिषद बलांगीर उड़ीसा के संस्थापक स्वामी श्री सत्यप्रज्ञा नंद सरस्वती जी ने मीडिया हाउस के डॉ ए के गुप्ता (रौनियार) से विशेष वार्ता के दौरान कहा कि प्रयागराज में 12 वर्ष में जो कुंभ होता है और इस बार 144 साल में बड़ा स्वर्णिम सहयोग बना था इस वर्ष जो महाकुंभ का आयोजन हुआ है उसकी व्यवस्था काफी दिव्य था। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने एक अभूतपूर्व कार्य क्रिया है।
कहां कि 62/63 करोड लोगों का पवित्र संगम स्थल पर स्नान संयोजित ढंग से करना यह कोई सामान्य बात नहीं है, हां अल्प समय में कुछ समय के लिए कुछ आकृति कर परिस्थितियों घटनाएं भी हुई जो अपेक्षित नहीं थी, मगर हो जाती है, उसे पर तो कुछ किया नहीं जा सकता, परंतु जो भव्य आयोजन हुआ और करीब आधे भारत की जनता ने जिस प्रकार से आस्था की वहां डुबकी लगाई और साधु संतों से लेकर के भारतीय सनातन समाज के हर क्षेत्र के लोगों ने जिस उमंग के साथ उस आयोजन में भाग लिया यह अभूतपूर्व है और उसकी जितनी सराहना किया जाए उतना कम है। उत्तर प्रदेश योगी सरकार को बहुत-बहुत बधाइयां देता हूं विशेष करके हमारे मुख्यमंत्री आदित्यनाथ को, बहुत-बहुत शुभकामनाएं देता हूं साथ ही उसे आयोजन से संबंधित, सुरक्षा से संबंधित, व्यवस्था से संबंधित जो भी राजकीय तथा सामाजिक संस्थाएं थी उन सबको अंतर ह्रदय से बहुत-बहुत शुभकामनाएं एवं बधाई देता हूं।
https://youtu.be/Egmvj0IbiwY?si=-eQObt4_3Bj9EU3g

गुरमुरा में स्थापित अटल आवासीय विद्यालय का लोकार्पण का वर्चुवल माध्यम से

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *