अपराधियों और नक्सलियों पर कसा जाएगा नकेल : आईजी

मीडिया हाउस न्यूज एजेंन्सी 01ता०बोकारो। नक्सली और अपराधियों पर कसा जाएगा नकेल। उक्त बातें बोकारो में नए आईजी के पद पर आज पदभार ग्रहण करते हुए डॉक्टर माइकल राज एस ने मीडिया से बात करते हुए कही। उन्होनें कहा की नक्सलियों का जिस तरह से खात्मा हो गया था और एक बार फिर से अपनी उपस्थिति दर्ज कराने में लगे हुए है इस पर खास नजर रहेगी और नक्सलियों के खिलाफ अभियान चलाकर उसे पूरी तरह से खात्मा किया जाएगा। उन्होंने कहा की 7 जिला हमारे अधीन आता है ऐसे में उत्तरी छोटनागपुर के जोनल आईजी होने के नाते इन 7 जिलों के एसपी के साथ बैठक करते हुए बढ़ते अपराध को कंट्रोल करेंगे। उन्होंने कहा की बढ़ते अपराध पर समीक्षा करके करवाई करने का काम करेंगे। बता दें की उत्तरी छोटानागपुर जोन के आईजी का पद काफी लंबे समय से खाली था जहां आज साल 2024 के जनवरी के पहले दिन आज आईजी डॉक्टर माइकल राज एस ने पदभार ग्रहण किए।
Join WhatsApp Group यहाँ क्लिक करे