गोरखपुर और कुशीनगर में ड्रोन की मदद से अवैध शराब बनाने की फैक्टरी को चिह्नित कर उन्हें नष्ट किया गया

मीडिया हाउस न्यूज एजेंसी 9ता.गोरखपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के त्योहारों पर अवैध शराब की बिक्री पर अंकुश लगाने के निर्देश के बाद चलाए गए विशेष प्रवर्तन अभियान के तहत प्रदेश में 44,589 जगहों पर छापे मारे गए। 5,890 अवैध कारोबारियों पर केस दर्ज कर 1916 लोगों को गिरफ्तार किया गया, जिसमें से 772 लोगों को जेल भेजा गया।गोंडा, गोरखपुर और कुशीनगर में ड्रोन की मदद से अवैध शराब बनाने की फैक्टरी को चिह्नित कर उन्हें नष्ट किया गया। प्रमुख सचिव आबकारी वीना कुमारी ने बताया कि आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल के निर्देश पर 10 सितंबर तक अभियान जारी रहेगा। विभाग ने पहली बार ड्रोन कैमरों के माध्यम से ईट-भट्ठों तथा उसके आसपास के क्षेत्रों, नदियों के कछारों में चिह्नित कर छापे मारे। आबकारी आयुक्त सेंथिल पांडियन सी ने बताया कि अभियान के अन्तर्गत ग्राम प्रधानों एवं चौकीदारों को भी मुहिम में जोड़ने के निर्देश दिये गये हैं।

संतगणों की भावनाओं का पूरा सम्मान, हर आशा-अपेक्षा और आवश्यकता को पूरा करने का है प्रयास: मुख्यमंत्री

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *