176 जनजाति बाहुल्य ग्रामों में 17 विभागों द्वारा संचालित योजनाओं, ग्राम पंचायतों में आयोजित किये जायेंगें कैम्प-जिलाधिकारी

मीडिया हाउस न्यूज एजेंसी सोनभद्र-जिलाधिकारी बी एन सिंह की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभागार मंें जनपद में धरती आबा जनजाति ग्राम उत्कर्ष अभियान के सम्बन्ध में अधिकारियों के साथ बैठक की गयी, बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद के चयनित 176 जनजाति बाहुल्य ग्रामों को जिसमें विकास खण्ड बभनी के 39 ग्राम, दुद्धी-29 ग्राम, म्योरपुर-30 चोपन-09, कोन-11, राबर्ट्सगंज-02, नगवा-24, चतरा-29, घोरावल-03 ग्रामों को ेचमबपपिमक प्दजमतअमदजपवद द्वारा संतृप्त किये जाने हेतु चयनित ग्रामों का सर्वे कराते हुए क्रिटिकल गैप डाटा के संकलन के आधार पर जनजातीय समुदायों के लोगों को बिजली, पेय जल, सडंक, आवास, पशु पालन, रोजगार, कौशल विकस, दूरसंचार, स्वास्थ्य, जैसी भारत सरकार की कुल 17 विभागो से संचालित योजनाओं से लाभान्वित किये जाने संतृप्त किये किये जाने की योजना है।
वर्तमान में अनुसूचित जनजाति वर्ग के ग्राम वासियों को आधार कार्ड, राशन कार्ड, आयुष्मान भारत कार्ड, जाति प्रामण पत्र अधिवास प्रामण पत्र, किसान क्रेडिट कार्ड, पीएम-किसान, जन-धन खाता, बीमा कवरेज (पी0एम0जे0जे0बी0वाई0/ पी0एम0एस0बी0वाई0), सामाजिक सुरक्षा (वृद्धावस्था पेंशन, विधवा पेंशन, दिव्यांग पेंशन) रोजगार और आजीविका मिशन योजनाएं (पी०एम०एन०आर०ई०जी०ए०,पी०एम० विश्वकर्मा, मुद्रा लोन) महिला एवं बाल कल्याण (पी०एम०एम०वीवाई, आई0सी0डी0एस0 लाभ, टीकाकरण) आदि से जनजाति समुदाय के व्यकितयों को लाभान्वित किये जाने हेतु बैठक कर 18 जून,2025 से दिनांक-28 जूरन,2025 तक धरती आबा अभियान-जागरूकता और लाभ संतृप्ति शिविर का आयोजन ग्राम सभा की ग्राम पंचायतों पर किये जायेंगें, एवं 30 जून,2025 को कैम्प का समापन कार्यकम जनपद मुख्यालय पर किया जायेगा,
इस दौरान उन्होंने कहा कि सम्बन्धित अधिकारी गांवों में आयोजित होने वाले कैम्पों में अधिक से अधिक ग्राम वासियों की सहभागिता प्रतिभागिता सुनिश्चित करायेंगें और केन्द्र व प्रदेश सरकार द्वारा संचालित 17 प्रकार की योजनाओं से पात्र गरीबों को लाभान्वित कराना सुनिश्चित करेंगें। बैठक के दौरान जिला विकास अधिकारी हेमन्त कुमार सिंह, डी0सी0 मनरेगा रवीन्द्र वीर सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी ज्ञानेन्द्र कुमार सिंह भदौरिया, अधिशासी अभियन्ता लघु सिंचाई पी0के0 सिंह, अपर जिला सूचना अधिकारी विनय कुमार सिंह सहित सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहें।