एशिया कप के शानदार आयोजन के बाद झारखण्ड विश्व के लिए है तैयार

मीडिया हाउस न्यूज एजेंसी रांची-वैश्विक स्तर पर होने वाले तीन ओलंपिक क्वालीफायर में से एक का आयोजन झारखण्ड में होगा। एफआईएच हॉकी ओलंपिक क्वालिफायर स्पर्धा 13 से 19 जनवरी 2024 तक झारखण्ड की राजधानी रांची के मारंग गोमके जयपाल सिंह एस्ट्रो टर्फ हॉकी स्टेडियम में होगा। इसके लिए झारखण्ड एफआईएच हॉकी ओलंपिक क्वालिफायर की मेजबानी के लिए तैयार है। एफआईएच हॉकी ओलंपिक क्वालिफायर के अपने अपने मैच में भाग लेने के लिए इंडिया, इटली और यूएसए की महिला हॉकी टीम रांची पहुंच चुकी है।

भारत और अमेरिका के बीच होगा पहला मुकाबला-झारखण्ड में आयोजित एफआईएच हॉकी ओलंपिक क्वालिफायर का पहला मैच 13 जनवरी को भारत और अमेरिका के बीच खेला जाएगा। 14 जनवरी को दूसरा मैच अमेरिका और इटली के बीच एवं 16 जनवरी को तीसरा मैच भारत और इटली के बीच होगा। उपरोक्त टीमों के प्रदर्शन के आधार पर पूल ए और पूल बी के टीमें विनर मैच खेलेंगी। पूल ए में जर्मनी,जापान, चिली, चेक गणराज्य एवं पूल बी में इंडिया, न्यूजीलैंड, यूएसए और इटली की टीम शामिल हैं। झारखण्ड के अतिरिक्त मस्कट, ओमान (पुरुष) और वालेंसिया, स्पेन (महिला और पुरुष) में इसका आयोजन हो रहा है।

अपनी इच्छाएं बच्चों पर थोपने की बजाय उनकी रुचि को दें बढ़ावा : प्राचार्य डॉ. गंगवार

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *