पुंछ में बड़ा सड़क हादसा 4 सौ फीट गहरी खाई में गिरा सेना ट्रक, 5 जवान शहीद

बीते माह 4 नवंबर को कालाकोट बड़ोग सड़क हादसे में गईं थी जवान की मौत

मीडिया हाउस न्यूज एजेंसी जम्मू/राजौरी-जम्मू-कश्मीर के पुंछ सीमावर्ती जिले में मंगलवार शाम एक सेना ट्रक करीब 4 सौ फीट गहरी खाई में गिर गया , जिसमें जानकारी के मुताबिक 18 जवान सवार थे। इस हादसे में 5 जवान शहीद हो गए हैं। जबकि कई जवान घायल हुए हैं। यह घटना मेंढर क्षेत्र के बलनोई इलाके में हुई, जब जवान भारत पाक नियंत्रण रेखा (लाइन ऑफ़ कंट्रोल) की ओर जा रहे थे। सेना ने दुर्घटना के तुरंत बाद रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया है और घायल जवानों की तलाश जारी है। सभी घायल जवान 11 मराठा रेजिमेंट से संबंधित हैं। बतादें कि इसी वर्ष बीते माह 4 नवंबर को पुंछ के साथ लगता जिला राजौरी के कालाकोट बड़ोग (नेशनल हाईवे 144बी) के अंतर्गत राष्ट्रीय राइफल का सेना वाहन गहरी खाई में जा लुढ़का था। जिससे घटना स्थल पर ही एक जवान ने दम तोड़ दिया था जबकि दूसरा जवान पेड़ के बीच से घायल अवस्था में फंसा मिला था। वहीं स्थानीय लोगों ने सड़क हादसों में दुख जाहिर किया है

रेस्क्यू ऑपरेशन जारी, पुलिस मौके पर
जानकारी के अनुसार, सभी जवान मंगलवार शाम को लाइन ऑफ कंट्रोल की ओर जा रहे थे, जब घोड़ा पोस्ट के पास ड्राइवर संतुलन खो बैठा और ट्रक 150 फीट गहरी खाई में गिर गया हादसे में 5 जवान शहीद। सेना वाहन में कुल 18 जवान सवार थे। यह घटना पुंछ जिले के मेंढर के बलनोई इलाके में हुई। हादसे की सूचना मिलते ही सेना की क्विक रिस्पॉन्स टीम तुरंत मौके पर पहुंच आई और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। घायल जवानों को तुरंत पास के अस्पतालों में शिफ्ट किया गया, जहां उनका इलाज जारी है। सेना ने सभी जवानों की तलाश के लिए बचाव कार्य तेज कर दिया है। सभी घायल जवान मराठा रेजिमेंट के बताए गए हैं।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रम्प को जीत की बधाई दी

इससे पहले नवंबर में भी दो अलग-अलग घटनाओं में पांच जवानों की जान चली गई थी। 4 नवंबर को राजौरी जिले के कालाकोट बड़ोग में एक सड़क हादसे में दो जवानों की मौत हो गई, जबकि 2 नवंबर को रियासी जिले में एक कार खाई में गिर गई, जिसमें तीन लोगों की जान चली गई।

2023 में भी हुआ था हादसा
जबकि, 2023 में लद्दाख में भी एक बड़ा हादसा हुआ था, जब 19 अगस्त को एक सेना की गाड़ी 60 फीट गहरी खाई में गिर गई। इस दुर्घटना में नौ जवानों की मौत हो गई और एक जवान घायल हुआ था। सेना के काफिले में पांच गाड़ियां शामिल थीं, जिनमें कुल 34 जवान सवार थे। वही मंगलवार शाम जिला पुंछ में पेश आए सड़क हादसे को लेकर पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच करवाई शुरू कर दी है। अनिल भारद्वाज

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *