लिंग आधारित हिंसा के विरुद्ध चलाया गया राष्ट्रीय अभियान

अवनीश श्रीवास्तव
मीडिया हाउस 25ता.मोतिहारी। डॉ राधाकृष्णन सभागार में आईसीडीएस के तत्वाधान में आयोजित कार्यक्रम में जिलाधिकारी , मोतिहारी द्वारा ” नई चेतना अभियान- पहल बदलाव की ओर उन्मुखीकरण – सह- कार्यशाला का शुभारंभ द्वीप प्रज्जलित कर किया गया ।
इस कार्यक्रम के तहत जिला एवं सभी प्रखंडों में लैंगिक समानता, हिंसा मुक्त समाज, लैंगिक हिंसा ,बाल विवाह , दहेज प्रथा एवं अन्य कुरीतियों , कुप्रथा समाज में व्याप्त है ।उसके संबंध में जागरूकता अभियान रैली, सखी वार्ता जिला एवं प्रत्येक प्रखंड में किया जाएगा l सहयोगी विभाग द्वारा यथा शिक्षा, जीविका दीदी, आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका, आशा, एएनएम, स्थानीय जन – प्रतिनिधि , महिला विकास निगम के प्रतिनिधि, प्रखंड परियोजना प्रबंधक , जीविका ,बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी आपस में संबंध में स्थापित कर प्रत्येक प्रखंडों में सखी वार्ता, रैली के आयोजन को सफल बनाएंगे । सखी वार्ता, रैली का आयोजन माइक्रो प्लान के अनुसार पंचायती राज पदाधिकारी ,जीविका एवं डीपीओ आईसीडीएस के माध्यम से किया जाएगा ।
जिला के महाविद्यालय से 50 – 50 लड़कियों का समूह की रैली निकाली जाएगी ।
महाविद्यालय में महिला जागरूकता ,उनके अधिकार के संबंध में रंगोली प्रतियोगिता, वाद विवाद प्रतियोगिता, खेलकूद आदि प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी l प्रत्येक इवेंट के उत्कृष्ट तीन विजेता को पुरस्कृत किया जाएगा ।
जिला शिक्षा विभाग द्वारा 2023 में इंटर, मैट्रिक में प्रथम तीन लड़कियों का नाम ,आधार नंबर, अकाउंट नंबर उपलब्ध कराएंगे, ताकि उन्हें ₹5000 की राशि दी जा सके। इस कार्यशाला में जेंडर शपथ भी दिलाई गई l नई चेतना अभियान के प्रथम दिवस के अवसर पर ,हम शपथ लेते हैं कि हिंसा के खिलाफ हमेशा आवाज उठाएंगे और कभी मूक दर्शक बनकर नहीं रहेंगे ‌l हम शपथ लेते हैं की सहायता मांगने एवं सहायता देने में पीछे नहीं रहेंगे और सबको हिंसा के खिलाफ जोड़ेंगे ।हम शपथ लेते हैं कि सबके साथ समान व्यवहार करेंगे और इसकी शुरुआत हम अपने घर से करेंगे l हम शपथ लेते हैं कि लिंग आधारित हिंसा के खिलाफ चुप्पी तोड़ेंगे । इस अवसर पर सहायक समाहर्ता, सिविल सर्जन, डीपीओ आईसीडीएस,जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, जिला परियोजना प्रबंधक जीविका, सभी सीडीपीओ, शिक्षा, महिला विकास निगम आदि के पदाधिकारी उपस्थित थे ।

महावीरी झंडा से धनकुटवा से गुलजार निकाला गया जुलूस,मेला का भी किया गया आयोजन मेला में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *