43 किलो गांजा के साथ एक टाटा सफारी गाड़ी सहित नेपाली नागरिक गिरफ्तार l

मीडिया हाऊस न्यूज एजेंसी अवनीश श्रीवास्तव
बनकटवा l 71 वी वाहिनी एसएसबी के जवान और झरोखर पुलिस ने संयुक्त करवाई में गुरुवार की अहले सुबह गुप्त सूचना के आधार पर झरोखर चेक पोस्ट के अलर्ट के पेट्रोलिंग के दौरान पिलर संख्या 357/ 03 के पास से 43 किलो प्रतिबंधित गांजा के साथ टाटा सफारी गाड़ी जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर बी आर 0 1 पी बी 0110 के साथ एक मोबाइल भी जप्त किया गया। नेपाली नागरिक को दबोच लिया गया।उक्त गांजा को घोड़ासहन डिलेवरी देना था। पकड़े गए तस्कर की पहचान मौलापुर थाना क्षेत्र के पिपरिया गांव निवासी लक्ष्मीनारायण साह पिता सियाराम साह के रूप में किया गया। जिसे गिरफ्तार कर झरोखर पुलिस को सौंफ दिया गया।छापेमारी टीम में झरौखर थाना अध्यक्ष अभय कुमार सिंह, एसएसबी इंस्पेक्टर मुकुट दास,सब इंस्पेक्टर दर्शन सिंह सहित एसएसबी जवान शामिल थे।
Join WhatsApp Group यहाँ क्लिक करे