खेत में गोबर फेंकने के विवाद में भतीजे ने चाचा की लाठी से पीट-पीट कर हत्या कर डाला

मीडिया हाउस न्यूज एजेंसी 10ता.बिहार। केसरिया थाना क्षेत्र की दरमाहा पंचायत के विशंभरापुर गांव में खेत में गोबर फेंकने के विवाद में भतीजे ने चाचा मोहन दास (48) की लाठी से पीट-पीट कर हत्या कर दी.घटना की सूचना पर चकिया डीएसपी सतेंद्र कुमार सिंह व थानाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह ने घटनास्थल पर पहुंचकर घटना की जांच की. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी सदर अस्पताल भेज दिया है. डीएसपी ने बताया कि भूमि विवाद में हत्या हुई है. पुलिस जांच कर रही है.मृतक के पुत्र विकास ने बताया कि पट्टीदारी में जमीन का बंटवारा हो गया था. बथान पर एक कट्ठा जमीन है, जो बाबा जटेश्वर साह के हिस्से में है. जमीन अभी खाली है. बाबा चाचा के साथ रहते हैं. इसी बीच उसके पिता मोहन दास एक टोकरी गोबर उसी खेत में फेंक दिए. इसी से नाराज होकर चाचा का लड़का व बाबा ने उसके पापा को लाठी से मारने लगे व सिर पर लाठी मार दी. वह जब बचाने गया तो उसे भी लाठी से पीटकर घायल कर दिए. पापा को लेकर इलाज के लिए वे चकिया ले गए. डॉक्टर ने सीटी स्कैन लिखा. जब सीटी स्कैन कराकर लौटे ही थे कि रास्ते में उनकी मौत हो गई.