शिक्षण संस्थानो के प्राचार्य/प्रधानाचार्यों के साथ छात्रवृत्ति कार्यशाला का आयोजन

मीडिया हाउस न्यूज एजेंसी सोनभद्र-मुख्य विकास अधिकारी सौरभ गंगवार की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभागार में चालू वित्तीय वर्ष/शैक्षिक सत्र 2024-25 में छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति योजनान्तर्गत जारी छात्रवृत्ति समय-सारिणी एवं बैंकिंग एन०पी०सी०आई० नयी गाईडलाइन्स के अनुसार आनलाईन आवेदन से लेकर वितरण तक की कार्यवाही में आ रही कठिनाईयो के सम्बन्ध में जनपद के समस्त पूर्वदशम/दशमोत्तर शिक्षण संस्थानो के प्राचार्य/प्रधानाचार्यों के साथ छात्रवृत्ति कार्यशाला का आयोजन किया गया।

इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि पूर्वदशम एवं दशमोत्तर छात्रवृत्ति व शुल्क प्रतिपूर्ति योजनान्तर्गत छात्र/छात्राओं द्वारा किये गये छात्रवृत्ति आवेदन पत्रों एवं नया शासनादेश में आधार पेमेन्ट ब्रिज प्रणाली के माध्यम से छात्र के आधार सीडेड बचत बैंक खाते में सीधे धनराशि अन्तरित किये जाने का प्रावधान है, जिसके लिए छात्र छात्राओं को आधार सीडेड बैंक खाते को एन०पी०सी०आई० से मैपिंग कराने आदि के सम्बन्ध में जानकारी दी गयी।

उन्होंने कहा कि निर्देशो एवं आवेदन पत्रों में प्रगति लाये जाने से सम्बन्धित शिक्षण संस्थान स्तर से धीमी गति से डाटा अग्रसारण होने की स्थिति में जनपद के समस्त पूर्वदशम/दशमोत्तर शिक्षण संस्थानो को प्राचार्य/प्रधानाचार्य /छात्रवृत्ति नोडल एवं छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति से सम्बन्धित समस्त कल्याण विभाग एवं जिला अग्रणी प्रबन्धक (लीड बैंक) के साथ कार्यशाला/बैठक का आयोजन हो रहा है। आयोजित कार्यशाला में जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी श्री सुधांशु शेखर शर्मा, जिला समाज कल्याण अधिकारी श्री रमाशंकर यादव, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी विद्या देवी, अपर जिला सूचना अधिकारी श्री विनय कुमार सिंह सहित विद्यालय के प्रबन्धक, प्राचार्य, प्रधानाचार्यगण उपस्थित रहें।

विपक्ष को आईना दिखाने का काम किया ऊर्जा एवं नगर विकास मंत्री ए के शर्मा ने किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *