मीडिया हाऊस 30ता.छत्तीसगढ़ के शक्ति जिले में पुलिस ने भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) की फर्जी ब्रांच का भंडाफोड़ किया है. साथ ही पुलिस ने इसके तीन संचालकों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. पुलिस ने फर्जी शाखा से कंप्यूटर और अन्य सामग्री जब्त की है. पुलिस का कहना है कि मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.
शक्ति जिले की अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रमा पटेल ने बताया कि एसबीआई की फर्जी शाखा मालखरौदा थाना क्षेत्र के छपोरा गांव में चल रही थी. उन्होंने बताया कि फर्जी बैंकिंग इकाई 18 सितंबर को एक कमर्शियल कॉम्प्लेक्स में किराए की दुकान में स्थापित की गई थी, जहां एसबीआई के पोस्टर और बैनर लगे हुए थे.