सीतापुर विधायक रामकुमार टोप्पो पहुंचे नकना, निर्माणाधीन रोड का किया निरीक्षण

मीडिया हाउस अंबिकापुर-सीतापुर विधायक रामकुमार टोप्पो अपने विधानसभा क्षेत्र के ग्राम नकना में पहुंचे, जहां उन्होंने ग्रामीणों से मुलाकात किया, ग्रामीणों का कहना है कि उनके ग्राम में जो निर्माणाधीन रोड है वह काफी खराब तरीके का बन रहा है, ग्रामीणों ने कहा कि वह रोड निर्माण करने वाले लोगों से बात किए पर काम में कोई सुधार नहीं आया,, जिसपर सीतापुर विधायक रामकुमार टोप्पो ने तत्काल रोड का निरीक्षण किया और जांच के आदेश दिए,, साथ ही रोड निर्माण कार्य के जांच के लिए सेंपल भी भेजवाया, उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि रोड का निर्माण मानक अनुरूप कराया जाएगा,अगर निर्माण में लापरवाही किया जा रहा होगा, या मानक अनुरूप नहीं बनाए जा रहे होंगे तो उसपर कारवाही की जाएगी,उसके उपरांत सीतापुर विधायक रामकुमार टोप्पो जी ने लोगों की मांग पर नवीन प्राथमिक शाला भवन निर्माण के लिए घोषणा किया,

भूपेश बघेल ने 34 कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *