बिहार को रसातल में पहुंचाने के लिए राजद-जदयू और भाजपा समान रूप से जिम्मेदार – प्रशांत किशोर

अवनीश श्रीवास्तव
मीडिया हाउस न्यूज एजेंसी 16ता.मोतिहारी, पूर्वी चम्पारण। जन सुराज पदयात्रा के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने कहा है कि बिहार को रसातल में पहुंचाने के लिए राजद-जदयू और भाजपा समान रूप से जिम्मेदार है। इन राजनीतिक दलों के नेताओं ने बिहार को मजदूर बनाने वाली फैक्ट्री बना दिया है। इन्हीं राजनीतिक दलों के नेताओं ने धर्म और जाति के नाम पर लोगों को बांटने और अपनी राजनीतिक रोटी सेंकने का काम किया है। बिहार के दो करोड़ से ज्यादा लोग पलायन कर देश के दूसरे प्रदेशों में रोज़ी रोटी के जुगाड़ में पलायन कर चुके हैं। उक्त बातें उन्होंने परिहार प्रखण्ड के विभिन्न गांवों में पदयात्रा के दौरान आयोजित जन सभाओं को संबोधित करते हुए कहा। उन्होंने कहा कि नेताओं के साथ – साथ बिहार के लोग भी जिम्मेदार है जिन्होंने कभी अपने बच्चों की पढ़ाई और उनके रोजगार को चुनाव का मुद्दा नहीं बनाया और इस नाम पर वोट नहीं डाला। यहां के लोग मोदी जी को उनके छप्पन ईंच के सीना और पाकिस्तान को सबक सिखाने के नाम पर वोट दिया है तो जात के नाम पर राजद और जदयू को वोट दिया । परिणाम सामने है और यहां शिक्षा विल्कुल चौपट है तो रोजगार की कोई सरकारी इन्तजाम नहीं है। प्रशांत किशोर ने आम लोगों से अपने बच्चों को शिक्षित करने की अपील की। उन्होंने कहा कि शिक्षा ही गरीबी से निकलने का पहला और महत्वपूर्ण रास्ता है। अच्छी शिक्षा पाकर ही कोई अच्छी नौकरी हासिल कर सकता है तथा अपने परिवार को ग़रीबी से बाहर निकाल सकता है। उन्होंने कहा कि यहां साठ फीसदी लोग भूमिहीन है जिनके रोजी – रोटी की कोई चिंता बिहार और केन्द्र की सरकारों को नहीं है। रोज़ यहां से मजदूरों और बेरोजगारों की फौज नौकरी की तलाश में पलायन कर रहे हैं क्योंकि न तो यहां कोई कल-कारखाने है और न ही पूंजी। गरीबी के मकड़जाल में फंसे लोगों को उससे निकलने के लिए जात पात और धर्म मजहब की राजनीति से बाहर निकल कर अपने व अपने बच्चों के बेहतर भविष्य निर्माण करने के लिए व्यवस्था परिवर्तन जरूरी है। अच्छी व्यवस्था के लिए सत्ता परिवर्तन जरूरी है। उन्होंने आज एस जे हाई स्कूल खैरवा विशुनपुर स्थित जन सुराज कैंप, परसा, अमवा परसा, उर्दू मध्य विद्यालय एकडुन्डी,मसहा, परिहार उत्तरी, सहरग आमवा , धरहरवा आदि दर्जनों गांवों की पदयात्रा की और आधा दर्जन से अधिक जनसभाओं को संबोधित किया। उक्त जानकारी मुख्य प्रवक्ता संजय कुमार ठाकुर ने दी। ठाकुर ने बताया कि पदयात्रा के दौरान प्रायः सभी गांवों, टोलों, मुहल्लों में सड़कों के किनारे बड़ी संख्या में ग्रामीण खड़े थे जिन्होंने फूल मालाओं से प्रशांत किशोर का स्वागत कर रहे थे। इन सभाओं में स्थानीय जनप्रतिनिधियों, बुद्धिजीवियों ने भी अपने संबोधन में जन सुराज की परिकल्पना की चर्चा करते हुए लोगों से जन सुराज से जुड़ने और प्रशांत किशोर के अभियान को सफल बनाने की अपील की।

जिला जदयू चिकित्सा प्रकोष्ठ की जिला कार्यकारिणी और प्रखंड अध्यक्षों की सूची हुई जारी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *