बैडमिंटन प्रतियोगिता में प्रताप यादव और स्वतंत्र साहू ने मारी बाजी

मीडिया हाऊस न्यूज एजेंसी अवनीश श्रीवास्तव
मोतिहारी l एमजीसीयु में उमंग 2.0 के अंतर्गत 31 जनवरी को पुरुष बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन लुंबिनी भवन में किया गया। इस प्रतियोगिता में कुल 70 छात्रों ने भाग लिया। डबल बैडमिंटन प्रतियोगिता में प्रताप यादव और स्वतंत्र साहू की जोड़ी ने बेहतरीन प्रदर्शन कर खिताब अपने नाम किया, जबकि आशीष कुमार और आयूष कुमार विश्वकर्मा उपविजेता रहे।
इस अवसर पर गांधियन एवं पीस स्टडीज विभाग के सहायक प्रोफेसर डॉ. अभय विक्रम सिंह, समाज कार्य विभाग के सहायक प्राचार्य डॉ. उपमेश तलवार और भौतिकी विभाग के डॉ. अरविंद कुमार शर्मा ने आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। ‘उमंग – 2025’ का यह रोमांचक सफर विश्वविद्यालय के खेल प्रेमियों के लिए अद्भुत अनुभव साबित हो रहा है। क्रिकेट और बैडमिंटन की शानदार प्रतिस्पर्धाओं के बाद अब सभी की निगाहें क्रिकेट फाइनल मुकाबले पर टिकी हैं, जहां अनस्टॉपेबल हंक्स और मैनेजमेंट मेवरिक्स की टीमें विजेता खिताब के लिए जोर आजमाइश करेंगी।