21 और 22 नवंबर को रेल कर्मचारी करेंगे हड़ताल के लिए मतदान

पुरानी पेंशन बहाली की मांग पर होगी रेल हड़ताल-ईसीआरकेयू
मीडिया हाउस न्यूज एजेंसी धनबाद-धनबाद रेल मंडल में ईसीआरकेयू के 14 ब्रांच हैं जो 21 और 22 नवंबर 2023 को पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर भविष्य में होने वाली रेल हड़ताल के लिए रेलकर्मियों का विचार जानने के लिए स्ट्राइक बैलट का प्रयोग करेंगे,ईसीआरकेयू के अलावे पूरे भारतीय रेलवे में सभी रेलवे जोन और कारखाना में एक ही साथ होगा हड़ताल के लिए यह मतदान होगा।

आपको बता दें कि ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन के नेतृत्व में पुरानी पेंशन बहाली हेतु संयुक्त फोरम का गठन किया गया है जो नये पेंशन प्रणाली को समाप्त कर पुराने सुनिश्चित पेंशन बहाली के लिए राष्ट्रीय स्तर पर आंदोलन कर रहा है। अबतक प्रत्येक महीने की 21 तारीख को नये पेंशन योजना को समाप्त कर सभी को पुराने पेंशन का लाभ देने की मांग को लेकर राष्ट्रीय स्तर पर आंदोलन प्रदर्शन किया जाता रहा है। 10 अगस्त को दिल्ली के रामलीला मैदान में लाखों की संख्या में रेलकर्मियों सहित अन्य केन्द्रीय और राज्य के कर्मचारियों,शिक्षक संघों, रक्षा मंत्रालय के सिविल कर्मचारियों आदि ने उपस्थित होकर पुराने पेंशन की बहाली के लिए केन्द्र सरकार के समक्ष अपनी ताकत का जोरदार प्रदर्शन किया है। और इसके बाद भी सरकार की नींद नहीं टूटी है। अतः 8 नवंबर को फेडरेशन के मुंबई सम्मेलन में यह सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया है कि पेंशन बहाली के लिए रेलकर्मियों द्वारा फेडरेशन के नेतृत्व में रेल हड़ताल किया जाएगा, और इस हड़ताल के लिए 21 और 22 नवंबर 2023 को रेल कर्मियों के पास यह मौका है कि वे अपना मत देकर इस हड़ताल का समर्थन करें। समय आ गया है कि रेल कर्मचारी अपने अधिकार की लड़ाई में हर स्तर पर सक्रिय भूमिका निभाएं ।ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन के महामंत्री शिव गोपाल मिश्रा ने आगामी संसदीय चुनाव के आलोक में यह आह्वान किया है कि रेलकर्मी उसी राष्ट्रीय दल को अपना मत देंगे जो पुराने पेंशन को बहाल करने के लिए ठोस कदम उठाने का वादा पूरा करेगा। उन्होंने नारा दिया है कि जो पुरानी पेंशन बहाल करेगा वही देश पर राज करेगा ।

धनबाद मंडलीय अस्पताल पर ईसीआरकेयू का प्रदर्शन

रेल हड़ताल के लिए स्ट्राइक बैलट को लेकर केंद्रीय स्तर पर ईसीआरकेयू के अध्यक्ष डीके पांडेय, अपर महामंत्री मो ज़्याउद्दीन,सहायक महामंत्री ओमप्रकाश, केन्द्रीय कोषाध्यक्ष सह एआईआरएफ के जोनल सेक्रेटरी ओ पी शर्मा और शाखा स्तर पर नेताजी सुभाष,बी के दुबे,सोमेन दत्ता,एन के खवास,जे के साव,इंद्र मोहन सिंह,बी के साव,बी बी सिंह,बी के झा,रूपेश कुमार,चंदन कुमार शुक्ला,सुनील कुमार सिंह,एम पी महतो,आर एन चौधरी,अजीत कुमार मंडल,उमेश कुमार सिंह,सी पी पांडेय और विश्वजीत मुखर्जी सक्रियता के साथ तैयारियों में लगे हुए हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *