संभल सीओ अनुज चौधरी का बयान चुराया हुआ, योगी से लिया : इकबाल महमूद

संभल, 14 मार्च (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के संभल जिले में सीओ अनुज चौधरी के विवादास्पद बयान को लेकर सियासत गर्म है। समाजवादी पार्टी के विधायक इकबाल महमूद ने इस मामले पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए अनुज चौधरी के बयान को ‘चुराया हुआ’ करार दिया है। उन्होंने कहा कि यह बयान पहले उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिया था और दोनों की भाषा में कोई अंतर नहीं है।

सपा विधायक इकबाल महमूद ने कहा कि अनुज चौधरी ने जो बयान दिया है, वह मूल रूप से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बयान की नकल है। उनका आरोप था कि दोनों की भाषा में कोई अंतर नहीं है और यह मुद्दा पहले मुख्यमंत्री द्वारा उठाया गया था। अनुज चौधरी एक ओलंपियन और स्पोर्ट्समैन रहे हैं, उन्हें इस प्रकार के विवादों में नहीं पड़ना चाहिए। सपा विधायक ने कहा कि अगर अनुज चौधरी ‘जाहिलों’ के बीच हैं, तो उन्हें खुद ही सरेंडर कर देना चाहिए।

सीओ अनुज चौधरी के पिता द्वारा बेटे के लिए सुरक्षा की मांग पर टिप्पणी करते हुए सपा विधायक ने कहा कि उन्हें यह जानकारी नहीं है कि अनुज चौधरी को किस बात से खतरा हो सकता है। अगर अनुज चौधरी को सुरक्षा की जरूरत है, तो उन्हें पूर्व डीजीपी के मीडिया में दिए गए बयान पर अमल करना चाहिए।

बता दें कि उत्तर प्रदेश के संभल में सीओ अनुज चौधरी द्वारा होली और जुमे की नमाज पर दिए एक बयान के बाद सियासत गर्म है। दरअसल, संभल सीओ अनुज चौधरी ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा था, “होली साल में एक बार आती है और जुमा साल में 52 बार आता है। अगर किसी को रंग से परहेज है तो वह घर से बाहर न निकलें। होली के दिन घर से ही नमाज अदा करें।”

केरल : 13 दिनों से हड़ताल पर आशा कार्यकर्ता, कांग्रेस बोली 'सीएम चाहें तो 30 मिनट में हल हो सकता है मामला'

शुक्रवार को होली का पावन पर्व है और इस दिन जुमा भी है।

–आईएएनएस

पीएसके/एकेजे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *