मां सरस्वती की मूर्ति विसर्जन के साथ एमजीसीयू में सरस्वती पूजा शांतिपूर्ण संपन्न l

मीडिया हाऊस न्यूज एजेंसी अवनीश श्रीवास्तव
मोतिहारी l महात्मा गाँधी केन्द्रीय विश्वविद्यालय में विद्या की अधिष्ठात्री देवी मां सरस्वती की पूजा पूरे वैदिक विधि विधान के साथ की गई। विश्वविद्यालय के दीन दयाल उपाध्याय परिसर में माता सरस्वती की प्रतिमा की स्थापना विद्यार्थियों द्वारा की गई। छात्र-छात्राओं में पूजा को लेकर खास उत्साह देखने को मिला। स्नान – ध्यान के बाद विधि-विधान से विद्या की देवी मां सरस्वती की पूजा-अर्चना श्रद्धा व भक्तिभाव के बीच सम्पन्न हुई। छात्रों ने मां की आराधना कर विश्वविद्यालय के सभी विद्यार्थियों के लिए उज्ज्वल भविष्य की प्रार्थना की। तत्पश्चात मंगलवार को पूरे विधि विधान के साथ शहर के मोतीझील में मां सरस्वती की प्रतिमा का विसर्जन किया गया। इस दौरान प्रशासनिक विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए केंद्रीय विश्वविद्यालय के मीडिया अध्ययन विभाग के सहायक प्राध्यापक सह प्रॉक्टोरियल बोर्ड के सदस्य डॉ. सुनील दीपक घोडके, प्रबंधन विज्ञान विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉ. कमलेश कुमार, नगर थानाध्यक्ष विजय कुमार, सब इंस्पेक्टर दिनकर कुमार, जवान एस के चौधरी महिला सिपाही सुनीता कुमारी, होमगार्ड के जवान दीनानाथ प्रसाद यादव, शोधार्थी राजीव कुमार चौबे, शोधार्थी बृजनंदन पासवान, शोधार्थी आकाश कुमार, अर्पित कुमार श्रीवास्तव, लक्की, तुषार, रितेश, उत्तम आदि सहित सैकड़ों छात्र उपस्थित थें।