आज से शारदीय नवरात्रि की शुरुआत हो गई,मंदिरों में लोगों की भीड़ जुट रही

मीडिया हाउस न्यूज एजेंसी 15ता.बिहार : आज से शारदीय नवरात्रि की शुरुआत हो गई है. कलश स्थापना के साथ ही देवी उपासना का नौ दिनों का अनुष्ठान शुरू हो गया है. नवरात्रि के पहले दिन मां शैलपुत्री की पूजा की जाती है. मंदिरों में लोगों की भीड़ जुट रही है. वहीं, गोपालगंज के मां थावे वाली मंदिर में आज सुबह से ही लोगों की भीड़ जुट रही है. जिसको लेकर प्रशासन की तरफ से पूरी तैयारी की गई है. सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं. ताकि लोगों को किसी भी परेशानी का सामना ना करना पड़े.सुबह से ही लगी है भक्तों की भीड़ गोपालगंज जिला मुख्यालय से तकरीबन 6 किलोमीटर दूर पर स्थित मां थावे वाली के मंदिर में सुबह 3 बजे से ही भक्तों की भारी संख्या में भीड़ लगी हुई है. जहां पर हर कोई मां थावे वाली की एक झलक पाने के लिए बेकरार है. जिला प्रशासन और मंदिर प्रशासन की तरफ से सुरक्षा को देखते हुए व्यापक रूप से व्यवस्थाएं की गई है. महिला और पुरुष के लिए अलग-अलग व्यवस्था है. दोनों अलग-अलग कतार में खड़े होकर अपनी पारी का इंतजार करते हुए देखे गए हैं.दूर दूर से आते हैं भक्त शक्तिपीठ मां थावे वाली पर गोपालगंज के साथ-साथ दूसरे जिले के लोगों की भी काफी आस्था है. जहां पर लोग दूर दूर से आते हैं और श्रद्धापूर्वक मां का दर्शन और पूजा अर्चना करते हैं. ऐसा माना जाता है कि जो भी भक्त मां थावे वाली के दरबार आकर श्रद्धा भाव से पूजा करता है. उसकी हर मनोकामना मां थावे वाली पूरा करती है.

मोतिहारी में 1509 अध्यापकों को वितरण किया गया नियुक्ति पत्र

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *