शीत्सांग ने देश के अन्य क्षेत्रों के लिए 1,460 करोड़ किलोवाट घंटे की स्वच्छ ऊर्जा पहुंचाई

बीजिंग, 30 सितंबर (आईएएनएस)। वर्ष 2015 से पहली बार बाहर के लिए बिजली सप्लाई पूरी करने के बाद से इस अगस्त के अंत तक चीन के शीत्सांग (तिब्बत) स्वायत्त प्रदेश ने देश के अन्य क्षेत्रों के लिए कुल 1,490 करोड़ किलोवाट घंटे की स्वच्छ ऊर्जा पहुंचाई है।

इससे संबंधित प्रांतों ने 44 लाख 80 करोड़ टन कोयला का प्रयोग कम किया और 1 करोड़ 11 लाख 70 हजार टन कार्बन डाईऑक्साइड तथा 3 लाख 40 हजार टन सल्फर डाईऑक्साइड का उत्सर्जन घटाया। रविवार को शीत्सांग के बिजली विकास पर एक संवाददाता सम्मेलन में यह जानकारी दी गई।

परिचय के अनुसार पिछले कुछ सालों में शीत्सांग की बिजली ग्रिड का तेज विकास हुआ। इस संदर्भ में इस अगस्त तक कुल 85 अरब 60 करोड़ युवान की पूंजी लगाई गई है। बिजली की इंस्टॉल्ड क्षमता 68 लाख 19 हजार किलोवाट तक जा पहुंची, जो वर्ष 2012 से 57 लाख 98 हजार किलोवाट से अधिक थी।

अब शीत्सांग में पन बिजली, भूतापीय ऊर्जा, पवन ऊर्जा और सौर ऊर्जा का पूरक होने की चतुर्मुखी नवीन ऊर्जा व्यवस्था स्थापित की गई है। वर्ष 2023 तक शीत्सांग की प्रमुख बिजली ग्रिड प्रदेश के 74 जिलों और मुख्य कस्बों को कवर कर चुकी है।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

–आईएएनएस

एबीएम/

अलीगढ़ यूनिवर्सिटी में हिंदू छात्रों को नॉनवेज खिलाने के मामले में प्रॉक्टर की सफाई, कहा- छात्रों ने शिकायत नहीं की, सलाह दी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *