सोनभद्र-सड़कों की मरम्मत, गढ्ढा मुक्त व अभियान चलाक ओवरलोड गाड़ियों की करायी जाये जाॅच-जिलाधिकारी

मीडिया हाउस न्यूज एजेंसी सोनभद्र-जिलाधिकारी बी एन सिंह की अध्यक्षता में आज सड़क सुरक्षा सम्बन्धी बैठक की गयी, बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने हेतु जनमानस को जागरूक किया जाये और दुर्घटना बाहुल्य क्षेत्र की सड़कों को गढ्ढा मुक्त करते हुए सड़कों की मरम्मत की जाये, उन्होंने कहा कि ओवरलोड वाहनों व बिना हेलमेट के दो पहिया वाहन चलाने वाले की जाॅच एआरटीओ, पुलिस विभाग आपस में समन्वय स्थापित करके अभियान चलायें, उन्होंने टोल प्लाजा से होकर जाने वाली सड़कों के गढ्ढों को गढ़्ढा मुक्त किया जाये, इसमें किसी प्रकार की शिथिलता न बरती जाये।

उन्होंने कहा कि राबर्ट्सगंज नगर पालिका परिषद सोनभद्र में स्थित ओवरब्रिज के नीचे खाली पड़े स्थानों पर सौन्दर्यीकरण हेतु क्या कार्य किये जा सकते हैं, उसके सम्बन्ध में कार्ययोजना बनायी जाये, जिससे कि नगर पालिका क्षेत्र स्वच्छ और सुन्दर दिखें, बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियन्ता को सड़कों की मरम्मत और सड़कों के किनारे साईनेज बोर्ड लगाने के कार्य में तेजी लाने के निर्देश दियें,उन्होंने कहा कि दुर्घटना में घायल व्यक्तियों को बेहतर ईलाज मिल सके और उसका जीवन सुरक्षित हो सके, इसके लिए बेहतर कार्ययोजना स्वास्थ्य विभाग द्वारा बनायी जाये और एम्बुलेंस की संख्या को बढ़ाया जाये।

उन्होंने ए0आर0टी0ओ0 को निर्देशित करते हुए कहा कि गाड़ियों का फिटनेस की जाॅच समय-समय पर की जाये और ड्राइवरों के आंखों की जाॅच हेतु कैम्प लगवाया जाये। उन्होंने कहा कि विद्यालय में संचालत होने वाली वाहनों की नियमित रूप से जाॅच की जाये और ड्राइवर और कन्डेक्टर की आंखों का परीक्षण भी कराया जाये, इस मौके पर मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ अश्वनी कुमार, एआरटीओ राजेश्वर यादव, धनवीर यादव, अधिशासी अभियन्ता निर्माण खण्ड, अधिशासी अभियन्ता प्रान्तीय खण्ड, लोक निर्माण विभाग, अपर जिला सूचना अधिकारी विनय कुमार सिंह, सड़क सुरक्षा से जुड़े सम्बन्धित विभागों के अधिकारीगण सहित अन्य सम्बन्धितगण उपस्थित रहें।

स्वामी गोविन्दानंद सरस्वती जी की रथयात्रा नोएडा में पहुंचने पर जोरदार स्वागत हुआ!

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *