वारंगल-हैदराबाद हाईवे पर तेज रफ्तार कार ने लॉरी को मारी टक्कर , 2 की मौत

हैदराबाद, 16 जनवरी (आईएएनएस)। वारंगल-हैदराबाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर गुरुवार को एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई और दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।

यह दुखद घटना यदाद्री भुवनागिरी जिले के रायगिरी के पास हुई है।

वारंगल से हैदराबाद जा रही लॉरी को एक कार ने पीछे से टक्कर मार दी। इससे कार में सवार एक महिला और एक बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई।

मृतक महबूबाबाद जिले स्थित केसमुद्रम के रहने वाले थे।

स्थानीय लोगों ने बताया कि हादसा उस वक्त हुआ जब कार ने पेट्रोल पंप जा रही एक लॉरी को पीछे से टक्कर मार दी। कार पूरी तरह से लॉरी के पिछले हिस्से में फंस गई थी। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से शवों को बाहर निकाला।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक लॉरी पेट्रोल पंप की ओर मुड़ रही थी तभी पीछे से आ रही कार जा भिड़ी। पुलिस ने जेसीबी की मदद से मलबे में तब्दील हो चुकी कार को रास्ते से हटाया। पुलिस के अनुसार परिवार संक्रांति पर्व मनाकर लौट रहा था। हादसे की सूचना के बाद मौके पर पहुंचे मृतक के परिजनों की चीख-पुकार मच गई। मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।

पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। जानने की कोशिश कर रही है कि आखिर किसकी लापरवाही से ऐसा हुआ।

इससे पहले आठ जनवरी को करीमनगर और राजन्ना-सिरसिल्ला जिलों में अलग-अलग दुर्घटनाओं में दो लोगों की मौत हो गई और एक व्यक्ति घायल हो गया था।

संजय दत्त ने श्री हरमंदिर साहिब में टेका माथा, बोले- यहां आकर लगता है अच्छा

–आईएएनएस

एकेएस/केआर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *