450 बोतल नशीली दवा कोरेक्स एसएसबी जवानों ने किया जप्त, दो तस्कर भी गिरफ्तार
मीडिया हाऊस न्यूज एजेंसी सोनबरसा(सीतामढ़ी)। इंडो-नेपाल बॉर्डर पर गश्त लगा रहे एसएसबी जवानों ने बुधवार के दोपहर ई रिक्शा पर सवार दो तस्कर और भारी मात्रा में नशीली दवा कोरेक्स पकड़ने में सफलता पाई है। पकड़े गए तस्कर की पहचान कन्हौली थाना क्षेत्र के अररिया गांव निवासी राजेंद्र साह के पुत्र रवि रंजन कुमार व शंभु साह के पुत्र सुनील कुमार के रूप में की गई है। कम्पनी कमांडर उप निरीक्षक मोहर चन्द्र ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर जवान संदीप कुमार व साहब खान ने पिलर संख्या 326/32 चिलरा गांव के समीप से भारतीय सीमा क्षेत्र से तस्करी कर ले जा रही बिना नंबर के ई रिक्शा पर सवार दो तस्कर को पकड़ा और ई रिक्शा की तलाशी लेने पर जुट की बोरी में 100 एमएल का 450 बोतल नशीली दवा कोडेडिल-टी कफ सिरप पाया गया। ई रिक्शा व नशीली दवा कोरेक्स के साथ दोनों तस्कर को स्थानीय थाने के हवाले किया गया है।