एसएसबी ने भारी मात्रा मे गांजा के साथ ऑटो किया जब्त

मीडिया हाउस 11ता.सोनबरसा(सीतामढी)। एसएसबी ने एक लावारिस ऑटो से 19 किलो 400 ग्राम गांजा बरामद कर थाना को सुपुर्द कर दिया है। बुधवार की सुबह सोनबरसा चौक स्थित स्थानीय ऑटो स्टैंड में एक ऑटो संदिग्ध अवस्था में खड़ी थी, ऑटो में चालक नहीं था इसकी सूचना एसएसबी को मिली। सूचना पर एसएसबी के सहायक सेनानायक हिमांशु राठौड़ ने जवानों के साथ सोनबरसा ऑटो स्टैंड में ऑटो की तलाशी ली,जहां भारी मात्रा में नशीला गांजा जप्त किया गया । ऑटो को नियंत्रण में लेते हुए गांजा और ऑटो को सोनबरसा थाना पुलिस के हवाले किया गया है । एसएसबी और पुलिस ने ऑटो के चालक का पता लगाने का प्रयास किया । इस बीच बस स्टैंड में खड़ी बी आर जीरो 6 पी एफ 6283 नंबर की ऑटो के चालक का पता लगाया गया। पुलिस ने चालक के घर पर जांच के लिए पहुंची,जहां तलाशी ली गई लेकिन चालक घर पर नहीं पाया गया । एसएसबी द्वारा ऑटो की तलाशी में ऑटो के पिछले सीट के नीचे प्लास्टिक के तीन बैंडल में 19 किलो 400 ग्राम नशीला गांजा पाया गया । सोनबरसा पुलिस फरार चालक की गिरफ्तारी का प्रयास कर रही है। इस छापेमारी में एसएसबी के इंस्पेक्टर रमेश कुमार गोवाला, बिपलव बिसुई,अनिल कुमार तथा संजीव कुमार शामिल थे