विधायक की उपस्थिति में पंचायतों में सरकार के योजनाओं का लगाया गया स्टाॅल

मीडिया हाउस 15ता.बैरगनिया(सीतामढ़ी)। रविवार को विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत बैरगानिया प्रखंड के सभी पंचायतों में नरेंद्र मोदी सरकार की विकास रथ पहुंची और उजवाला योजना, आयुष्मान भारत, विश्वकर्मा योजना सहित सरकार की सभी योजनाओं का स्टॉल लगा कर लोगो के बीच जैविक खेती के बारे में एवं ड्रोन मशीन के माध्यम से यूरिया का छिड़काव कर के दिखाया गया। मौके पर विधायक मोतीलाल प्रसाद,भाजपा प्रखंड अध्यक्ष जय प्रकाश निराला, भाजपा रीगा विधानसभा संयोजक श्यामचंद्र सिंह अमिताभ ,लोकसभा संयोजक संजीव पांडेय, लोकसभा प्रभारी सियाराम साहू, महामंत्री रणवीर कुमार मिश्र,जय प्रकाश भारती,उपाध्यक्ष,पवन कुमार गुप्ता,
प्रमोद प्रसाद,उमाशंकर महतो,नंदवारा पंचायत मुखिया प्रतिनिधि राजकिशोर सिंह, पचटकी यदु मुखिया अजीत कुमार, मुसाचक मुखिया दीनबंधु प्रसाद,सहित भाजपा पूर्व प्रखंड अध्यक्ष राजेश कुमार सहित सभी पंचायत के भाजपा अध्यक्ष व सभी बूथ अध्यक्षगण के आलावा सैकडो के तादाद में ग्रामीणों ने इस कार्यक्रम में भाग लिया।

संयुक्त बाममोर्चा का धरना संपन्न ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *