रेलवे प्रशासन द्वारा गर्मियों के मौसम में समर स्पेशल ट्रेन चलाई जाएंगी। उत्तर रेलवे ने इस बात की जानकारी दी

मीडिया हाउस 13ता.रेलवे प्रशासन द्वारा गर्मियों के मौसम में समर स्पेशल ट्रेन चलाई जाएंगी। उत्तर रेलवे ने इस बात की जानकारी दी। दिल्ली से वाराणसी, माता वैष्णों देवी कटरा, दरभंगा, बरौनी, सहरसा, जयनगर, सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर, एर्नाकुलम आदि जगहों के लिए यह ट्रेनें चलाई जाएंगी। यह ट्रेनें दोनों दिशाओं में 400 से ज्यादा फेरे लगाएंगी। नई दिल्ली से माता वैष्णों देवी कटरा के लिए 28 अप्रैल से 30 जून तक रेलगाड़ी प्रत्येक बुधवार और रविवार को चलेगी। कटरा से नई दिल्ली के लिए 29 अप्रैल से एक जुलाई तक प्रत्येक गुरुवार और सोमवार को चलेगी।दिल्ली जंक्शन से वाराणसी के लिए 27 अप्रैल से 29 जून तक प्रत्येक सोमवार, गुरुवार और शनिवार को चलेगी।
वहीं, वाराणसी से दिल्ली जंक्शन के लिए यह गाड़ी 28 अप्रैल से 30 जून के बीच प्रत्येक मंगलवार, शुक्रवार और रविवार को चलेगी। दिल्ली जंक्शन से दरभंगा के लिए रेलगाड़ी 26 अप्रैल से 28 जून के बीच प्रत्येक मंगलवार और शुक्रवार को चलेगी।