7.06 करोड़ की लागत से नगर की तीन जर्जर सड़कों का राज्य मद से निर्माण की कार्रवाई तेज:गरिमा

मीडिया हाउस न्यूज एजेंसी 7ता.बेतिया। नगर निगम की महापौर गरिमा देवी सिकारिया ने बताया कि वर्षों से जर्जर पड़ी वार्ड 17 के जोड़ा शिवालय मंदिर से राज ड्योढी की सड़क के नव निर्माण योजना को नगर विकास एवम आवास निर्माण विभाग से हरी झंडी मिल गई है। विभाग के अपर मुख्य सचिव के स्तर मिले निर्देश के बाद लाल बाजार के ऐतिहासिक जोड़ा शिवालय मंदिर से राज ड्योढी के पूर्वी गेट से राज कचहरी कार्यालय तक और राज कचहरी से टेंपो स्टेंड तक की पीसीसी सड़क का निर्माण भी राज्य योजना मद से कराए जाने की स्वीकृति नगर निगम बोर्ड से मिलने के बाद विभाग को भेजे गए अनुरोध पत्र के आलोक में कुल 99 लाख 93 हजार 400 की लागत वाली इस योजना का प्राक्कलन अंतिम स्वीकृति के लिए विभाग को भेजने का निर्देश महापौर के स्तर से नगर आयुक्त को दिए गए हैं।

इसके साथ ही महापौर श्रीमती सिकारिया ने बताया कि महापौर श्रीमती सिकारिया ने बताया कि इसके साथ ही सात करोड़ से भी अधिक की लागत वाली नगर निगम क्षेत्र की तीन सड़क निर्माण योजनाओं को नगर निगम बोर्ड द्वारा सर्व सहमति से राज्य योजना मद से बनवाने के लिए पारित दो अन्य योजनाओं की स्वीकृति विभागीय स्तर से दिलाने की दिशा में पहल की जा रही है। जिसमें एनएच 727 से जोड़ने वाली कालीबाग ओपी चौक से जमादार टोला होकर मनुआ पुल तक की सड़क और संत तेरेसा रोड में कमलनाथ नगर के खीरी पेड़ मोड़ से सुप्रिया रोड में एनएच 727 तक की वर्षों से जर्जर सड़क पर नाला सहित पीसीसी सड़क का निर्माण शामिल है। महापौर श्रीमती सिकारिया ने बताया कि वर्षों से खस्ताहाल उपरोक्त तीनों जर्जर सड़कों का नाला सहित पीसीसी सड़क के नव निर्माण पर कुल 7 करोड़ 06 लाख 11,300 की राशि खर्च के प्रक्कलन को नगर निगम बोर्ड द्वारा सर्व सहमति से स्वीकृति दे दी गई है। जिसमें मनुवा पुल मुख्य के पास एन एच 727 से जुड़ी जमादार टोला होते हुए कालीबाग ओपी चौक से नजदीक विकास प्रसाद के घर तक पीसीसी सड़क एवं नाला निर्माण पर कुल 4 करोड़ 52 लाख 34 हजार की लागत का प्राक्कलन बना है। वही संत तेरेसा जाने वाली सड़क में खीरी के पेड़ से कमलनाथ नगर चौक होते हुए एनएच 727 में रोड तक पीसीसी सड़क एवं नाला निर्माण पर कुल 1 करोड़ 53 लाख 83,900 की लागत का प्रस्ताव है। महापौर ने यह भी बताया कि कमलनाथ नगर के मुख्य नाले के नवनिर्माण हेतु स्ट्राम वॉटर ड्रेनेज योजना में भी स्वीकृति मिल चुकी है।

भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्रेस नोट जारी करने के साथ ही सारण स्नातक/शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र में आदर्श आचार संहिता हुआ प्रभावी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *