हाई स्कूल, इण्टरमीडिएट की कक्षाओं में अधिकतम अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं के धनराशि का चेक, टैबलेट, मेडल,प्रशस्ति-पत्र देकर किया गया सम्मानित

मीडिया हाउस न्यूज एजेंसी सोनभद्र-मेधावी विद्यार्थी सम्मान समारोह 2025 कार्यक्रम का आयोजन आज कलेक्ट्रेट सभागार सोनभद्र में किया गया, इस कार्यक्रम का प्रदेश स्तरीय शुभारंभ माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्य नाथ जी की अध्यक्षता में लखनऊ में किया गया, जिसमें मुख्यमत्री ने प्रोजेक्ट अलंकार योजना अंतर्गत नवीन प्राविधियों के शिलान्यास एवं ड्रीमलैंड प्रोजेक्ट के शुभारंभ की अधिघोषणा की गई, जिसका सजीव प्रसारण कलेक्ट्रेट सभागार में किया गया । इस कार्यक्रम का जनपद स्तर पर शुभारंभ समाज कल्याण मंत्री संजीव गोंड , पूर्व सांसद रामसकल, घोरावल विधायक अनिल मौर्य जी, जिलाधिकारी बी0एन0 सिंह एवं मुख्य विकास अधिकारी जागृति अवस्थी, नगर पालिका अध्यक्ष रूबी प्रसाद, ब्लाक प्रमुख सदर अजीव रावत, भाजपा महिला मोर्चा के अध्यक्ष पुष्पा सिंह, जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में किया गया, जिसमें जनपद के विभिन्न शिक्षण संस्थानो के होनहार विद्यार्थियों व मुख्यमंत्री राष्ट्रीय खेलकूद प्रतियोगिताओं में विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया,

हाईस्कूल संवर्ग में राजा चंडोल इंटरमीडिएट कॉलेज लिलासी कला के आयुष कुमार ने प्रथम, मां विंध्यवासिनी इंटर कॉलेज पापीकला की विद्यार्थी आयुषी कुमारी ने द्वितीय, एवं संत जेवियर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रॉबर्ट्सगंज की रिमझिम पाठक ने तृतीय, विमला इंटरमीडिएट कॉलेज रॉबर्ट्सगंज से प्रतीक सिंह ने चतुर्थ, एवं उत्कर्ष कुमार ने पंचम स्थान प्राप्त किया। आदिवासी इंटर कॉलेज सिल्थम सोनभद्र की सरस्वती ने छठा एवं विमला इंटरमीडिएट कॉलेज रॉबर्ट्सगंज की प्रतिष्ठा पांडे ने जनपद में सातवां स्थान प्राप्त किया, इसी प्रकार इंटरमीडिएट संवर्ग में राजा शारदा महेश इंटर कॉलेज रॉबर्ट्सगंज की छात्रा सोनाक्षी सिंह पटेल ने प्रथम, सरस्वती विद्या मंदिर इंटरमीडिएट कॉलेज खड़िया के अभिषेक दुबे ने द्वितीय एवं राजा शारदा महेश इंटरमीडिएट कॉलेज रॉबर्ट्सगंज के दिव्यांश केसरी ने तृतीय ,श्री चंद्रगुप्त मौर्य इंटरमीडिएट कॉलेज मधुपुर के अजय कुमार मौर्य ने चतुर्थ, जंग बहादुर सिंह इंटरमीडिएट कॉलेज शाहगंज के आकाश कुमार ने छठा स्थान प्राप्त किया। मुख्यमंत्री राष्ट्रीय खेलकूद अंडर 14 तीरंदाजी प्रतियोगिता में राजा शारदा में इंटरमीडिएट कॉलेज के अखिलेश गुप्ता ने रजत पदक प्राप्त किया जिस हेतु 25 हजार की धनराशि एवं मुख्यमंत्री राष्ट्रीय खेलकूद अंडर 17 हॉकी प्रतियोगिता में अविनाश यादव यूनिटी पब्लिक जूनियर हाई स्कूल के द्वारा कांस्य पदक विजेता के रूप में 15 हजार की धनराशि पुरस्कार में प्राप्त की गई।

प्रेस क्लब डाला द्वारा आतंकवादी घटनाओं की घोर निंदा, कार्यवाही की मांग, शोक सभा का आयोजन

इस अवसर पर प्रदेश सरकार के समाज कल्याण मंत्री संजीव कुमार गौंड़ ने सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने मेधावी छात्र-छात्राओं के उत्साह वर्धन हेतु आज प्रदेश के समस्त जनपद में हाईस्कूल, इण्टरमीडिएट के छात्र-छात्राओं को सम्मानित करने का कार्य किये हैं,उन्होंने कहा कि बच्चों के तकनीकी शिक्षा ग्रहण करने हेतु टैबलेट का वितरण भी किया जा रहा है और विद्यालयों में बच्चों को बेहतर शिक्षा व्यवस्था उपलब्ध कराने हेतु लैब, कम्प्यूटर सिस्टम की भी स्थपना की जा रही है, जिससे कि छात्र-छात्राओं को बेहतर शिक्षा उपलब्ध हो सकें।इस मौके पर जिला विद्यालय निरीक्षकजयराम सिंह, विद्यालयों के अध्यापिका व अध्यापकगण, विभिन्न शिक्षण संस्थानों के प्रधानाचार्यगण ,अध्यापक अध्यापिकाए, छात्र-छात्राएं व उनके अभिभावगण उपस्थित रहें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *