जिला प्रशासन.! बारी डाला स्थित कई महीनों से बन्द पड़े फ्लाईओवर पुल को तत्काल चालू कराये। 

खनन क्षेत्र से गुजर रही गाड़ियों से लोगों में भय व्याप्त.!
– खनन व्यवसाय व आवागमन पर पड़ रहा है बुरा असर.!
– डाला ओबरा चोपन मार्ग पर लग रहा है भयंकर जाम।
ए के गुप्ता, मीडिया हाउस न्यूज एजेंसी सोनभद्र-वाराणसी शक्ति नगर मुख्य मार्ग बारी डाला स्थित फ्लाईओवर (रेलवे पुल) में आई दरार  एक सप्ताह के अंदर सही कर आवागमन चालू कर दिया जाएगा। किन्तु एक माह से अधिक होने चला, आजतक पुल पर गाड़ियों का संचालन शुरू न हो सका। शासन प्रशासन मंत्री द्वारा बंद पड़े पुल के मामले को गंभीरता से लिया जा रहा है। मुख्य मार्गो से आने जाने वाले वाहनों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है खनन व्यवसाय पर बुरा असर पड़ रहा है.!
ज्ञात हो कि वाराणसी शक्ति नगर मुख्य मार्ग बारी डाला वैष्णो मंदिर स्थित रेलवे फलाई ओवर पुल में खराबी आ जाने के कारण एक सप्ताह के लिए पुल को बंद कर रिपेयरिंग कराया जा रहा था। एक माह से अधिक होने चला अभी तक पुल पर यातायात बंद पड़ा है। पुल पर यातायात शुरू न होने से क्रशर प्लांटों, मुख्य मार्ग से आने जाने वाले वाहनों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। सभी गाड़ियों का रूट चेंज कर खदानों के बीच से संचालन किया जा रहा है जिससे कभी भी घटना दुर्घटना घटने की आशंका बढ़ते जा रही है। वाहन चालकों यात्रियों में काफी भय व्याप्त है। डाला ओबरा चोपन मार्ग पर ट्रैफिक के बढ़ने, रेलवे क्रॉसिंग पर जाम लगने से आसपास के क्षेत्र में निवास करने वाले लोगों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है हमेशा घटना दुर्घटना का भय बना रहता है। स्थानीय लोगों व्यवसायियों ने जिला प्रशासन से मांग किया कि बंद पड़े पुल के मामले को गंभीरता से लेते हुए यथाशीघ्र रेलवे पूल को चालू कराया जाए। जिससे मुख्य मार्ग की यातायात बहाल हो।
डाला ओबरा रेलवे क्रॉसिंग पर गाड़ियों के लग रहे जाम व रेलवे गेट बंद होने बाद कर पार करते लोग.!
रेलवे से एनओसी मिलते ही चालू हो जाएगा बारी डाला फ्लाईओवर पर गाड़ियों का आवागमन।
सोनभद्र-सूत्रों की माने तो बारी डाला स्थित रेलवे लाइन के ऊपर बने फ्लाईओवर के लोहे के सपोर्ट में दरार आ गया था। जिससे बड़ी गाड़ियों का आवागमन पूरी तरह से बंद कर दिया गया है।  फ्लाईओवर का काम पूरा हो चुका है। रेलवे द्वारा टेक्निकल कारणो की वजह से परमिशन न मिलने के वजह से काम रुका पड़ा हुआ है। उत्तर प्रदेश स्टेट हाईवे (उपसा) जिला अधिकारी सोनभद्र के माध्यम से धनबाद रेलवे मंडल के अधिकारियों से वार्ता चल रहा है जल्द ही परमिशन (NOC) मिल जाएगा। मिलने के एक सप्ताह के बाद फ्लाईओवर पर गाड़ियों का आवागमन चालू हो जाएगा.!

14वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस 25 जनवरी को जनपद में भव्य तरीके से मनाये जाने हेतु की गयी बैठक

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *