मीडिया हाउस न्यूज एजेंसी 18ता.बेतिया। नगर निगम महापौर गरिमा देवी सिकारिया ने बुधवार को नगर आयुक्त शंभू कुमार की उपस्थिति में वार्ड 30 के परवतिया टोला में यादवलाल यादव के घर से रानू यादव के घर तक ई टेंडरिंग के माध्यम से हुए 16.53 लाख की लागत से नव निर्मित सड़क का उद्घाटन किया। स्थानीय नगर पार्षद विजय यादव की अनुशंसा पर और नगर निगम बोर्ड द्वारा सर्व सहमति से पारित योजना से निर्मित पीसीसी सड़क के उद्घाटन मौके पर सैकड़ों की संख्या में स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे। इस मौके पर महापौर श्रीमती सिकारिया ने कहा कि नगर निगम में अधिग्रहित क्षेत्रों का क्रमवार विकास मेरी पहली प्राथमिकताओं में शामिल है। इस वर्षों से खस्ताहाल रही इस सड़क का नव निर्माण इस दिशा में एक शुरुआत है।महापौर श्रीमती सिकारिया ने कहा कि वार्ड 30 सहित सभी नव अधिग्रहित वार्डों में भी 50-50 लाख की योजनाओं को स्वीकृति देकर इसकी शुरुआत की गई है। वही प्रत्येक वार्ड में स्ट्रीट लाइट के अलावे हाई मास्ट लाइट लगाने की योजना पर हमारी अध्यक्षता में संपन्न नगर निगम बोर्ड की बैठक में सर्व सहमति से स्वीकृति मिल गई है। इस अवसर पर स्थानीय पार्षद विजय यादव, सिकंदर यादव एवं स्थानीय लोगों आदि की भी उपस्थिति रही।