नगर निगम के आठ रिटायर व मृत कर्मियों के सेवान्त लाभ की राशि का नगर निगम महापौर ने सौंपा भुगतान प्रपत्र

मीडिया हाउस न्यूज एजेंसी 6ता.बेतिया। महापौर गरिमा देवी सिकारिया द्वारा नगर निगम के आठ रिटायर सफाई कर्मियों उनके लिए निर्धारित सेवांत लाभ का भुगतान किया गया। इस मद में प्रत्येक को 1,86152 रुपए का भुगतान का लाभ मिला। लाभुक कर्मियों यथा बुटाई मल्लिक, बैधनाथ प्रसाद, रघुनाथ राउत, शिवनाथ राउत, शीला देवी, रामजी राम, सीता देवी और स्व.प्रहलाद राउत के आश्रित में से प्रत्येक को 1,86,152 की दर से कुल 14,89,216 वितरण किये जाने स्वीकृत दी गई है। इस मौके पर श्रीमती सिकारिया ने कहा कि सेवानिवृत्त या सेवा काल में मृत कर्मियों को उनके लिए निर्धारित सेवांंत लाभ का भुगतान तत्काल होना चाहिए। ऐसा कर के हम कोई उपकार नहीं करते बल्कि संबंधित कर्मी के कानूनी हक का निपटारा करते हैं। इसलिए किसी भी कर्मचारी के रिटायर होने के साथ ही उनके सेवांत लाभ का भुगतान तत्काल करना चाहिए। इसे बेवजह लटकाए रखना गैर कानूनी होने के साथ मानवीय संवेदना की अवमानना वाला अपराध भी है। खासकर मृत कर्मचारियों के मामले में विलंब अनैतिक और अमानवीय तक माना गया है। जिसके लिए विहित नियमावली के विहित प्रावधानों के तहत अनुशासनिक कार्रवाई के प्रावधान तक किए गया है। श्रीमती सिकारिया ने संबंधित नियमों का अनुपालन के हुए हर हाल में इस कार्य को पूरी प्राथमिकता के आधार पूरा करने का निर्देश दिया। यहां उल्लेखनीय है कि वर्षों से लटके अनेक रिटायर और मृत कर्मियों का भुगतान श्रीमती सिकारिया ने अपने पिछले कार्यकाल में भी कराया था। महापौर ने कुछ कर्मियों के द्वारा मुगतान में विसंगतियों का मुद्दा उठाये जाने पर उन्होंने कहा कि आप उचित फोरम पर विसंगतियों के निपटारे की शिकायत या अपील करने का सुझाव दिया। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि चलने फिरने में असमर्थ रिटायर कर्मियों का मुगतान उनके पास जाकर करने के लिए भुगतान की जरूरी कार्रवाई करने का निर्देश प्रधान सहायक रमण कुमार और लेखापाल साहेब अली को दिया।

बिहार में पुल धंसने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा,बरनार नदी पर बना सोने-चुरहेत काजवे पुल अचानक धंस गया। इससे करीब 10 पंचायतों के ग्रामीणों का आवागमन प्रभावित

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *