जिले में थैलीसीमिया के मरीजो की संख्या 50 से अधिक, उम्मीद की किरण संस्थान ने किया रक्तदान.!
मीडिया हाउस न्यूज एजेंसी सोनभद्र-उम्मीद की किरन संस्था द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन ब्लड बैंक जिला संयुक्त चिकित्सालय सोनभद्र में किया गया जिसमें 15 रक्त दाताओं ने रक्तदान के लिए रजिस्ट्रेशन कराया और चार लोगों ने रक्तदान किया इसमें सावित्री यादव ,प्रीति, नेहा और सीमा मौर्य महिलाओं ने रक्तदान किये ।
Join WhatsApp Group यहाँ क्लिक करे
ब्लड बैंक प्रभारी ने बताया कि पुरुष एक साल में चार बार रक्तदान कर सकते है एवं महिलाये जिनकी उम्र 18 वर्ष वजन 45 किलोग्राम से अधिक हो, हेमोग्लोबिन 12.5 ग्राम हो वो महिलाएं 1 वर्ष में तीन बार रकतदान कर सकती है। उम्मीद की किरन की सचिव सावित्री यादव ने कहा कि जिले में थैलीसीमिया के मरीजो की संख्या 50 से अधिक है जिसको ध्यान में रखते हुए हमारी संस्थान की महिलाओं ने रक्तदान किया।