आंसर शीट में ‘जय राम जी’ लिखने वाला हुआ पास, RTI में खुलासे के बाद प्रोफेसर पर एक्शन

मीडिया हाउस 26ता.आंसर शीट में ‘जय राम जी’ लिखने वाला हुआ पास, RTI में खुलासे के बाद प्रोफेसर पर एक्शन जौनपुर की वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल यूनिवर्सिटी में आंसर शीट की जांच में कई अनियमितता सामने आई है. यह मामला फार्मेसी विभाग से जुड़ा है, जहां यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर ने कॉपी जांच के दौरान ज्यादा अंक दे दिए थे. जबकि कॉपी में सही आंसर की जगह जय श्री राम पास कर दीजिए और अन्य चीजें लिखी हुईं थी. इस मामले पर छात्र नेता उद्देश्य और दिव्यांशु ने RTI लगाई थी. जिसके बाद बाहरी शिक्षकों से कॉपी का मूल्यांकन कराया गया.

जिस सब्जेक्ट में यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर ने कॉपी चेक कर 52 और 34 नंबर दिए थे उसी कॉपी की जांच जब बाहरी शिक्षकों द्वारा की गई तो उसमें छात्रों को ‘शून्य’ और 4 नंबर मिले. मामले की गंभीरता को देखते कुलपति वंदना सिंह ने दो प्रोफेसर को कार्यमुक्त करने का आदेश दिया है।

मेहनत और लगन हो तो मंज़िलें दूर नहीं होती. बुलंदशहर के पवन कुमार ने यही कर दिखाया.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *