पानी लेने उतरे यात्री का कटा पैर ।

पानी लेने उतरे यात्री का कटा पैर

जंक्शन पर यात्री के साथ हुआ बड़ा हादसा ।

अनूप कुमार/बरेली :बरेली जंक्शन पर दोपहर के वक्त बड़ा हादसा हुआ नॉन स्टॉप अमृतसर जयनगर क्लोन एक्सप्रेस (04651) सें यात्री ट्रेन से उतरकर पानी लेने गया था। इस बीच चलती ट्रेन में उसका पांव फिसल गया। जिससे युवक का पैर कट गया।नॉन स्टॉप अमृतसर जयनगर क्लोन एक्सप्रेस (04651) जयनगर के रहने वाले श्रवण कुमार उर्फ शिवम कुमार चलती ट्रेन से उतरकर पानी लेने जा रहे थे जिसकी वजह से हादसा हुआ।दो नंबर प्लेटफार्म पर मौजूद स्थानीय यात्रियों के मुताबिक क्लोन एक्सप्रेस को कॉशन मेमो देकर रोका गया था। ट्रेन जयनगर से अमृतसर जाती है। जैसे ही ट्रेन बरेली जंक्शन पहुंची ट्रेन में सवार श्रवण कुमार और शिवम पानी लेने के लिए जंक्शन पर उतरे। श्रवण कुमार एस -6 की 69 बर्थ पर अपनी पत्नी के साथ सवार थे। इस दौरान ट्रेन चल दी।ट्रेन पर चढ़ते समय पायदान से उनका पैर फिसल गया। जिससे शिवम प्लेटफार्म और ट्रेन के बीच में जा गिरे। एक पैर ट्रेन के पहियों के नीचे आने से कुचल गया बाकी शरीर पर भी चोंटे आई है। आरपीएफ और जीआरपीएस ने श्रवण कुमार को गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल में भर्ती कराया। मौके पर उनकी पत्नी को भी अस्पताल भिजवा दिया गया।

खनन मामला-पासरों एवं लोकेशनकर्ताओं द्वारा लोकेशन देने व कार्य में बाधा पहुंचाने वाले 4 लोगो पर कोतवाली में प्राथमिकी दर्ज।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *