मध्य प्रदेश में कुछ योजनाओं में सुधार की गुंजाइश : शिवराज सिंह चौहान

रायसेन, 30 नवंबर (आईएएनएस)। केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने संसदीय क्षेत्र विदिशा के रायसेन में शनिवार को विकास कार्यों की समीक्षा की और मौजूदा योजनाओं पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि कुछ योजनाओं में सुधार की गुंजाइश है।

केंद्रीय मंत्री ने समीक्षा बैठक के दौरान कहा कि रायसेन जिला समृद्ध बने विकसित बने और विकास तथा जनकल्याण की दृष्टि से आदर्श जिला बने यही संकल्प है। इसकी पूर्ति के लिए आज हमने जनप्रतिनिधि और जिले के अधिकारियों के साथ चर्चा की है।

उन्होंने कहा कि योजनाओं का ठीक क्रियान्वयन जरूरी है। प्रधानमंत्री आवास योजना, पीएम किसान सम्मान निधि, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, आजीविका मिशन, शहरी आवास, कृषि से संबंधित योजनाओं और जल जीवन मिशन जैसी केंद्रीय योजनाओं की समीक्षा की गई। इनके अलावा मृदा स्वास्थ्य कार्ड और आयुष्मान भारत योजना पर भी चर्चा की गई।

शिवराज सिंह चौहान ने कुछ योजनाओं के क्रियान्वयन पर संतोष जताया और कहा कुछ योजनाएं ऐसी हैं, जिनमें सुधार की गुंजाइश है। इस संबंध में अधिकारियों को निर्देश दिए हैं और एक निश्चित समय सीमा के बाद फिर बैठक करेंगे।

केंद्रीय मंत्री ने कहा, “हमारा संकल्प है कि गरीबी मुक्त गांव बने। गरीबी मुक्त गांव का मतलब है, हर परिवार रोजगार युक्त हो। हर गांव में योजनाओं का आदर्श क्रियान्वयन करेंगे।”

धान और सोयाबीन के समर्थन मूल्य की चर्चा करते हुए केंद्रीय कृषि मंत्री चौहान ने कहा, “धान और सोयाबीन न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीदने के संबंध में चर्चा हुई है। सोयाबीन की नमी की सीमा 12 प्रतिशत से बढ़ाकर 15 प्रतिशत कर दी गई है, ताकि किसी भी किसान का सोयाबीन न रह जाए। हम न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीद रहे हैं।”

दिल्ली का औसत एक्यूआई 273 रहा, आगे हो सकती है बढ़ोतरी

–आईएएनएस

एसएनपी/एकेजे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *