MH News.29 ता.मुंबई-हिंदी सिनेमा के जाने माने अभिनेता रणदीप हुड्डा हमेशा ही अपने किरदार और उन किरदारों में एकदम फिट होने के लिए जाने जाते हैं। हाल ही में रणदीप हुड्डा की नई फिल्म वीर सावरकर का ट्रेलर रिलीज हो चुका है, इसके बाद अब सूत्रों के अनुसार खबर आई है कि इस किरदार के लिए एक्टर ने बहुत मेहनत की ताकि वह अपने किरदार में सही से फिट हो सके। अभिनेता रणदीप हुड्डा-स्टारर स्वतंत्र वीर सावरकर का टीजर रविवार को उनकी 140 वीं जयंती के अवसर पर लॉन्च किया गया। फिल्म निर्देशक के रूप में रणदीप की पहली फिल्म भी है। फिलहाल तो फिल्म के ट्रेलर से हर कोई काफी प्रभावित हुआ है और रणदीप की तारीफ कर रहा है।