अंतर्राष्ट्रीय राम कथा संग्रहालय एवं आर्ट गैलरी मे पौधारोपण कार्यक्रम किया गया

मीडिया हाउस न्यूज एजेंसी 25ता.उत्तर प्रदेश।निरोजा ग्रीन इंडिया परिवार फाउंडेशन के तत्वाधान में अयोध्या की भूमि पर कार सेवक पुरम और अंतर्राष्ट्रीय राम कथा संग्रहालय एवं आर्ट गैलरी मे पौधारोपण कार्यक्रम किया गया | कार सेवक पुरम के आदरणीय श्री चंपत राय जी जो राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महामंत्री एवं विश्व हिंदू परिषद के उपाध्यक्ष, भूपेंद्र शर्म कार सेवक प्रमुख,बिरजू जी निर्माण विभाग प्रभारी,शिव दास सिंह कार सेवक पूरम, प्रभारी के साथ निरोजा ग्रीन इंडिया परिवार फाउंडेशन राष्ट्रीय संरक्षक प्रदीप शर्मा, पर्यावरण राजपूत भारत सुवालाल चौधरी, एवं संस्था के निदेशक स्वच्छता चैंपियन डॉ नीरज गुप्ता के द्वारा कार सेवक पुरम मे सिंदूर, कपूर, खिजड़ी के साथ कई औषधी युक्त पौधे लगाए गए | वही अंतर्राष्ट्रीय राम कथा संग्रहालय में खिजड़ी, रुद्राक्ष, महुआ, चंदन के साथ और भी औषधि युक्त पौधे लगाए गए | धरा धाम इंटरनेशनल निदेशक डॉक्टर सौरभ पांडे द्वारा पौधा लगाने से पहले मंत्र उच्चारण किए गए | वही श्री मारुति नंदन फाउंडेशन द्वारा गणेश महोत्सव के दौरान निरोजा ग्रीन इंडिया परिवार फाउंडेशन ने स्वदेश कला संस्थान के निदेशक एस बी सागर प्रजापति को सर्वपल्ली राधाकृष्णन सेवा रत्न सम्मान से सम्मानित किया | साथ ही राजस्थान सीकर से आए हुए सुवा लाल चौधरी को पर्यावरण सम्मान से सम्मानित किया गया | साथ में मारुति नंदन फाउंडेशन के टीम को संस्था द्वारा श्रीमद् भागवत गीता पुस्तक दी गई | कार्यक्रम में श्री प्रदीप शर्मा, सीकर राजस्थान से सुवालाल चौधरी, गोरखपुर उत्तर प्रदेश से डॉ सौरभ पांडे, मेरठ उत्तर प्रदेश से मोहनलाल वर्मा, रक्सौल बिहार से अरुण कुमार गुप्ता के साथ अयोध्या नगरी के एस बी सागर प्रजापति, मनोज तिवारी के साथ अन्य सदस्य उपस्थित थे

मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री के 74वें जन्मदिवस पर रक्तदान शिविर का किया शुभारंभ, वितरित किये फल

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *