समस्तीपुर जिले में अज्ञात अपराधियों ने दो किराना व्यवसाई भाइयों की गोली मारकर हत्या कर दी

मीडिया हाउस न्यूज एजेंसी 19ता.समस्तीपुर : बिहार के समस्तीपुर जिले में अज्ञात अपराधियों ने दो किराना व्यवसाई भाइयों की गोली मारकर हत्या कर दी और फरार हो गए। इस घटना के बाद स्थानीय व्यवसायियों में आक्रोश है। पुलिस के एक अधिकारी ने गुरुवार को बताया कि पवरा निवासी मणिकांत चौधरी के पुत्र अजीत कुमार चौधरी (39) और सुमित कुमार (37) किराना दुकान बंद कर रात 10 बजे घर वापस लौट रहे थे। अभी वे पांचोपुर चोरवा पोखर के पास पहुंचे ही थे कि बाइक सवार तीन बदमाशों ने दोनों को रोका और दोनों को गोली मार दी।फायरिंग की आवाज सुन आसपास के लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी और दोनों को अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने घटनास्थल से चार खोखा और एक धारदार हथियार बरामद किया है। पुलिस प्रथम दृष्ट्या लूट का मामला बता रही है। पुलिस का कहना है कि लूट के दौरान विरोध करने पर गोली मारे जाने की आशंका है। इन दोनों व्यवसायियों से पहले भी लूट हो चुकी है।अनुमंडल पुलिस अधिकारी शिवम कुमार ने बताया कि पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है तथा अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। उन्होंने कहा आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को भी देखा जा रहा है। उल्लेखनीय है कि समस्तीपुर जिले के मधैपुर में बुधवार शाम बदमाशों ने एक पॉल्ट्री फार्म व्यवसायी (अंडा कारोबारी) प्रेम कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी। कुछ घंटे के फासले पर तीन व्यवसायियों की हत्या से स्थानीय व्यवसायियों में आक्रोश है।

वार्ड सदस्यों ने 14 सूत्री मांगों को लेकर समाहरणालय गेट पर दिया धरना

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *