मुजफ्फरपुर पहुंचे केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह,लालू यादव और नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला

मीडिया हाउस न्यूज एजेंसी 16ता.बिहार : मुजफ्फरपुर पहुंचे केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने लालू यादव और नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि जब वो मां दुर्गा का उपासना करते हैं आरती और फलाहार करते हैं तो वे सवाल खड़ा करते हैं. जब लालू-नीतीश इफ्तार पार्टी में जाते हैं तो उनसे कोई सवाल नहीं पूछता. गिरिराज सिंह ने कहा जब-जब देश में कोई धर्म पर हमला करेगा गिरिराज सिंह चुप नहीं बैठेगा. टीचरों की छुट्टी रद्द किए जाने को गिरिराज सिंह ने नीतीश कुमार का तुगलकी फरमान करार दिया. गिरिराज सिंह ने कहा तुगलकी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार रक्षाबंधन में स्कूल की छुट्टी रद्द किए जाने का आदेश वापस नहीं लेता है तो इसका उन्हें करारा जवाब मिलेगा.बिहार प्रशासन बना मूक दर्शक वहीं, इंडिया की पाकिस्तान पर जीत के बाद दो पक्षों के बीच हुए बवाल को लेकर उन्होंने कहा कि भारत की जीत के बाद पूरे देश में लोग जश्न मना रहे थे और मुजफ्फरपुर में जश्न मनाने वालों को पीटा जा रहा था. इस मामले में प्रशासन वैसे लोगों को जेल भेजने की जगह मूक दर्शक बना रहा. गिरिराज सिंह ने कहा अब सनातन का डंका पूरे विश्व में बज रहा है.पीएम मोदी ने लहराया सनातन का झंडा आपको बता दें कि बिहार के मुजफ्फरपुर में नवरात्र के अवसर पर आयोजित फलाहार कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह पहुंचे थे. वहीं, ओम पर्वत पर प्रधानमंत्री के जाने पर उन्होंने कहा कि इससे पहले भारत के कोई प्रधानमंत्री वहां नहीं पहुंच पाया था. पीएम मोदी ने ही ओम पर्वत पर पहुंचकर सनातन का झंडा लहराया है. उन्होंने यह भी कहा कि यह काल सनातन के वैभव का काल है. उन्होंने बिना नाम लिए I.N.D.I.A गठबंधन पर तंज कसते हुए कहा पूरे देश में लोग मिलकर सनातनियों को कितना भी गाली दें हम मिलकर अपने धर्म की रक्षा करेंगे.

महात्मा गांधी और बाबा साहेब अंबेडकर की तस्वीरों वाला झंडा जन सुराज पार्टी की पहचान बनेगा: प्रशांत किशोर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *