उमंग 2025″ के समापन पर अनस्टॉपेबल हंक्स ने क्रिकेट ट्रॉफी पर किया कब्जा

मीडिया हाऊस न्यूज एजेंसी अवनीश श्रीवास्तव
मोतिहारी l महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय में आयोजित वार्षिक एथलेटिक फेस्ट “उमंग 2025” का समापन शानदार खेल मुकाबलों और उत्साह से भरे आयोजन के साथ हुआ। समापन दिवस पर आयोजित पुरुष क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में अनस्टॉपेबल हंक्स ने ट्रॉफी पर कब्जा जमाया, जबकि शिक्षकों और कर्मचारियों के बीच खेले गए फ्रेंडली क्रिकेट मैच में पीच बर्नर्स ने जीत दर्ज की। इस दौरान रस्साकशी प्रतियोगिता ने भी दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया।पुरुष क्रिकेट फाइनल: अनस्टॉपेबल हंक्स का दमदार प्रदर्शन क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में अनस्टॉपेबल हंक्स और मैनेजमेंट मेवरिक्स की टीमों के बीच जोरदार टक्कर देखने को मिली।अनस्टॉपेबल हंक्स के कप्तान कुशांक कुमार ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया, जिसे उनके गेंदबाजों ने सही साबित किया। मैनेजमेंट मेवरिक्स की टीम कप्तान अंकित के नेतृत्व में बल्लेबाजी करने उतरी, लेकिन विरोधी टीम की सधी हुई गेंदबाजी और अनुशासित क्षेत्ररक्षण के कारण 12 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर मात्र 68 रन ही बना सकी। लक्ष्य का पीछा करने उतरी अनस्टॉपेबल हंक्स की ओर से सूरज भान (62 रन नाबाद) और दिनेश हुड्डा (7 रन नाबाद) ने शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया। मजबूत रणनीति और आक्रामक शॉट्स की बदौलत अनस्टॉपेबल हंक्स ने महज 4 ओवरों में बिना कोई विकेट गंवाए 69 रन बनाकर 10 विकेट से शानदार जीत दर्ज की और क्रिकेट ट्रॉफी अपने नाम कर ली। पूरे मुकाबले के दौरान राज्य स्तरीय अंपायर तैयब हुसैन, जिला स्तरीय अंपायर अभिषेक कुमार और स्कोरर अभिनव कुमार ने अपनी जिम्मेदारियाँ बखूबी निभाईं।