समस्तीपुर रेलवे डिवीजन के डीआरएम विनय श्रीवास्तव झंझारपुर स्टेशन पहुंचे.किसानों से कहा कि ईख फसल का उत्पादन फिर से शुरू करें. रेलवे ईख ढोने के लिए महरैल स्टेशन पर रैक उपलब्ध कराएगी

मीडिया हाउस न्यूज एजेंसी 15ता.बिहार | समस्तीपुर रेलवे डिवीजन के डीआरएम विनय श्रीवास्तव झंझारपुर स्टेशन पहुंचे. उन्होंने किसानों से कहा कि ईख फसल का उत्पादन फिर से शुरू करें. रेलवे ईख ढोने के लिए महरैल स्टेशन पर रैक उपलब्ध कराएगी. किसानों के उत्पादित ईख को मोतिहारी तक भेजने की व्यवस्था रेलवे करेगी. इसमें कोई कमी नहीं रहेगी.यह आश्वासन महरैल स्टेशन पर निरीक्षण के बाद किसानों को डीआरएम ने दिया. डीआरएम से स्थानीय किसान सतीश झा, मिहिर ठाकुर, अजय झा, भोगी झा, बच्ची ठाकुर,अखिलेश ठाकुर,श्याम किशोर झा,सुनील चौधरी आदि ने कहा कि हम लोग पहले यहां बड़ी मात्रा में ईख की खेती करते थे. लेकिन परिवहन व्यवस्था खत्म होने के बाद हम लोग अपना खेती बंद कर दिए. स्थानीय स्तर पर चीनी मिल भी बंद हो गई है. मोतिहारी में चीनी मिल चलती है, जहां ईख भेजने का कोई व्यवस्था नहीं है.और सड़क मार्ग से काफी खर्च आता है. किसानों की समस्या को सुनकर डीआरएम ने तुरंत कहा कि रेलवे रैक में कोई कमी नहीं करेगी. जितना ज्यादा आप उत्पादन करेंगे सभी माल को उचित जगह पर पहुंचाया जाएगा. उन्होंने आश्वासन दिया कि झंझारपुर से लौकहा रूट में गुड्स ट्रेन परिचालन करने का दिसंबर तक का लक्ष्य रखा गया है. महरैल रेलवे स्टेशन पर बने रैक पॉइंट और वहां की समस्या का भी उन्होंने जायजा लिया. स्टेशन के आगे बड़ी ट्रक के टर्निंग पॉइंट को भी ज्यादा स्पेस देने का निर्देश दिया. उनकी समस्याओं को जाना. उन्होंने बताया कि इस स्टेशन पर अब तक पैसेंजर ट्रेन तो नहीं आ रही है, मगर रेलवे को रैक पॉइंट से सामान उतारने पर काफी राजस्व की प्राप्ति हो रही है. किसानों को सुविधा देना रेलवे की पहली प्राथमिकता है और रहेगी. निरीक्षण के दौरान स्टेशन अधीक्षक मोहम्मद हैदर अली, माल अधीक्षक बैजनाथ राउत सहित रेलवे के कई अधिकारी भी मौजूद थे.

जिलाधिकारी द्वारा भितिहरवा गाँधी आश्रम, सोफा मंदिर, सहोदरा माता मंदिर का भ्रमण कर पर्यटन की संभावनाओं का लिया गया जायजा

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *