एंग्री रेंटमैन के नाम से मशहूर यूट्यूबर अभ्रदीप साहा का 27 साल की उम्र में निधन हो गया

मीडिया हाउस 18ता.सोशल मीडिया सेंसेशन और एंग्री रेंटमैन के नाम से मशहूर यूट्यूबर अभ्रदीप साहा का 27 साल की उम्र में निधन हो गया. उनके परिवार ने बुधवार को यह जानकारी दी. उनके परिवार ने एक फेसबुक पोस्ट में कहा, गहरे दुख के साथ बताना पड़ रहा है कि आज सुबह 10:18 बजे अभ्रदीप साहा उर्फ एंग्रीरेंटमैन का निधन हो गया. उन्होंने अपनी ईमानदारी, हास्य और अटूट भावना से लाखों लोगों के जीवन को प्रभावित किया. उनकी बहुत याद आएगी. परिवार ने पोस्ट में लिखा, हम उनके निधन पर शोक मनाते हैं, आइए हम उस खुशी को याद करें जो उन्होंने हमारे जीवन में लाई थी
Join WhatsApp Group यहाँ क्लिक करे