प्रेम अजय,भाषा 26 ता.नयी दिल्ली – डालमिया भारत ने बुधवार को कहा कि उसने कर्ज में डूबी कंपनी जयप्रकाश एसोसिएट्स लिमिटेड (जेएएल) के सीमेंट कारोबार के अधिग्रहण के लिए पक्का करार किया है।
डालमिया भारत की अनुषंगी इकाई डालमिया सीमेंट भारत लिमिटेड (डीसीबीएल) ने उत्तर प्रदेश में स्थित जेपी सुपर सीमेंट संयंत्र के अधिग्रहण के लिए मंगलवार को जेएएल के साथ पक्का समझौता किया। इस संयंत्र का उद्यम मूल्य 1,500 करोड़ रुपये आंका गया है जबकि लागत एवं खर्चों के तौर पर 190 करोड़ रुपये चिह्नित किए गए हैं। डालमिया भारत ने 12 दिसंबर, 2022 को जेपी समूह की प्रमुख कंपनी जेएएल और उसकी सहायक कंपनियों का 5,666 करोड़ रुपये के उपक्रम मूल्य पर अधिग्रहण करने की घोषणा की थी। इनमें जेपी समूह के क्लिंकर, सीमेंट एवं बिजली संयंत्रों के अधिग्रहण का प्रस्ताव शामिल है। उस घोषणा के अनुरूप डीसीबीएल ने मंगलवार को भिलाई जेपी सीमेंट लिमिटेड में 74 प्रतिशत हिस्सेदारी 666 करोड़ रुपये के उद्यम मूल्य पर लेने के लिए शेयर खरीद समझौता भी किया। इसके अलावा जयप्रकाश पावर वेंचर्स लिमिटेड के साथ मध्य प्रदेश के सिंगरौली में स्थित निग्री सीमेंट ग्राइंडिंग इकाई को लंबी अवधि के पट्टे पर लेने का समझौता भी किया गया है। पट्टे के दौरान डीसीबीएल के पास इस इकाई को 250 करोड़ रुपये के उद्यम मूल्य पर खरीदने का भी विकल्प रहेगा।
जेएएल ने शेयर बाजार को दी गई सूचना में डालमिया भारत के साथ हुए इन सौदों एवं समझौतों की पुष्टि करते हुए कहा कि जेपी सुपर सीमेंट संयंत्र की बिक्री के लिए डीसीबीएल के साथ जरूरी करार किए गए हैं।