सिंचाई विभाग एवं विद्युत विभाग समन्वय बनाकर कार्य करे, जलापूर्ति में न आने पाये कोई समस्या-जिलाधिकारी

मीडिया हाउस न्यूज एजेंसी सोनभद्र- जिलाधिकारी बी एन सिंह ने आज सोनपम्प नहर प्रथम, घाघर बैराज, मुख्य ओबरा बाॅध प्रखण्ड ओबरा परियोजना औचक निरीक्षण किये, निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने एक्सीयन विद्युत, ए0ई0 मैकेनिकल को निर्देशित करते हुए कहा कि नहरों का संचालन पूरी क्षमता से किया जाये, जिससे कि नहरों के माध्यम से कृषक बन्धुओं को सिंचाई हेतु पानी की कोई समस्या न होने पायें। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी सौरभ गंगवार, एई रविन्द्र कुमार सावन, अधिशासी अभियन्ता विद्युत, अधिशासी अभियन्ता मैकेनिकल उदय शंकर सिंह, अधिशासी अभियन्ता ओबरा डैम रूपेश खरे उपस्थित रहें।

नरेंद्र मोदी के 74 वें जन्मदिवस पर 51 किलो का मिष्ठान वितरण

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *