बोकारो स्टील प्लांट में 11हजार की बिजली से झुलसा मजदूर।
मीडिया हाउस न्यूज एजेंन्सी 23ता०बोकारो : बोकारो इस्पात कारखाने से कार्य के दौरान बरती जाने वाली सुरक्षा में कोताही का मामला फिर सामने आया है जब मेसर्स हिन्द इलेक्ट्रिकल के 45 वर्षीय मज़दूर राजन राय भटडीह महुदा थाना निवासी 11 हज़ार के विधुत के हुए फ़्लैश से बुरी तरह झुलस गए है। यह घटना डी एन डब्लू के एम एस डी एस 4 में प्रातः करीब 11:30 बजे के आसपास घटी है। घायल मज़दूर को इलाज़ के लिए बोकारो जेनरल अस्पताल के बर्न यूनिट में भर्ती कराया गया है जहाँ उसकी स्तिथि गम्भीर बनी हुई है। डी एन डब्लू विभाग के एम एस डी एस 4 में पुराने और गैर इस्तेमाल वाले केबल को हटाने का काम उक्त ठेका कम्पनी कर रही है। इसी कार्य के दौरान यह घटना घटी मज़दूर को पता ही नही था कि बगल के केबुल से 11 हज़ार का विधुत प्रवाहित हो रहा असावधानी की बजह से वही फ़्लैश हुआ और मज़दूर बुरी तरह झुलस गया वहाँ कार्यरत अन्य मज़दूर इस लापरवाही वाली दुर्घटना से बाल बाल बचे है।
.……….बोकारो सीओसी मणिकांत धान ने कहा की आज सुबह लगभग 11.30 बजे बीएसएल के डीएनडब्लू विभाग के एमएसडीएस-4 इकाई में मेसर्स हिन्द इलेक्ट्रिकल के कॉन्ट्रैक्ट वर्कर राजन राय पुराने एवं वैसे केबुल जो इस्तेमाल में नहीं थे, उन्हें हटाने का कार्य कर रहे थे . इसी दौरान एक केबुल को काटने के क्रम में इलेक्ट्रिकल फ्लैश के कारण उन्हें बर्ण इंजूरी हुई.कामगार को बीजीएच में तुरन्त भर्ती कराया गया जहाँ उसकी हालत स्टेबल है.इस घटना में किसी और कामागर को चोट या बर्ण इंजूरी नहीं हुई है।