एडीजे फोर के जवान ने सर्विस रिवाल्वर से खुद को मारी गोली

मीडिया हाउस न्यूज एजेंन्सी बोकारो : अपने सर्विस रिवाल्वर से जवान ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। मामला सेक्टर 4ए का है जो अपने ही आवास में इस तरह की घटना घटी, एडीजे फोर के बॉडीगार्ड रहे चंदन कुमार शांडिल्य ने लक्ष्मी मार्केट समीप स्टीट फोर क्वाट्रर नंबर 2068 में के अपने आवास में रहता था दोपहर में यह घटना घटी जिसके बाद सुचना की जानकारी मिलते ही सिटी डीएसपी आलोक रंजन मौके पर पहुंच घटना का जांच पड़ताल कर रहे है वही मौक पर फॉरेंसिक टीम भी घटना की जांच पड़ताल करने मे जुटी हुई है। बातचीत के दौरान सिटी डीएसपी आलोक रंजन ने कहा की सुचना मिली की एडीजे फोर के बॉडीगार्ड रहे जवान ने आत्महत्या कर ली है जिसके बाद पुलिस जांच पड़ताल कर रही है अभी सही कारणो का पता नही चल पाया है। बता दें की जवान बिहार के नवादा जिले के हिशवासराय गांव का रहने वाला था तथा यहां अपने पत्नि और दो बच्चों संग रहता था।